अमेरिका में हड़कंप : ट्रंप होटल के बाहर टेस्ला साइबरट्रक में जोरदार ब्लास्ट, एलन मस्क बोले- ये आतंकी हमला, VIDEO आया सामने
अमेरिका के लास वेगास में ट्रम्प इंटरनेशनल होटल के कांच के एंट्रेंस के ठीक बाहर बुधवार सुबह एक साइबरट्रक में आग लग जाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और सात अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस और एफबीआई अधिकारियों ने कहा कि वाहन का प्रकार और आग का स्थान कई सवाल खड़े करते हैं.
Table of Contents
घटना से पहले न्यू ऑरलियन्स में पिकअप ट्रक ने 15 लोगों को कुचल दिया था
बता दें कि इस घटना से कुछ देर पहले ही न्यू ऑरलियन्स में एक ड्राइवर ने नए साल का जश्न मना रहे लोगों पर पिकअप ट्रक चढ़ा दिया था और इसमें 15 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं कई अन्य घायल हो गए थे. एफबीआई घटनास्थल पर मिले कम से कम एक संदिग्ध तात्कालिक विस्फोटक उपकरण की जांच कर रही है जिसे आतंकवादी कृत्य कहा जा रहा है.
लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कही ये बात
लास वेगास मेट्रोपॉलिटन पुलिस विभाग के शेरिफ केविन मैकमैहिल ने कहा, “लास वेगास के एक प्रतिष्ठित बुलेवार्ड पर हुए विस्फोट के बाद, हम अपने समुदाय को सुरक्षित रखने के लिए सभी सावधानियां बरत रहे हैं.” “हम सेकेंडरी डिवाइसों की तलाश कर रहे हैं. हम इसे धीरे-धीरे कर रहे हैं और हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि हम अपने समुदाय में सुरक्षित रहें.”
घटना में अज्ञात चाल की हो गई मौत
मैकमैहिल ने कहा कि एक्सप्लोजन से कोई अन्य खतरा नजर नहीं आ रहा है, जिसकी वजह से वाहन के अज्ञात चालक की मौत हो गई और लगभग 7 लोग घायल हो गए. इसके साथ ही उन्होंने समुदाय के लोगों से कहा है कि वो इस इलाके से दूर रहें. मैकमैहिल ने कहा कि वो इस मामले में आगे की जांच कर रहे हैं लेकिन अभी हादसे से जुड़ी कोई अन्य जानकारी नहीं दे सकते हैं. बता दें कि बुधवार सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली थी.
ट्रंप होटल पर हमला खड़े कर रहा कई सवाल
उन्होंने कहा, “हालांकि, साइबरट्रक… ट्रंप होटल पर हमला बहुत सारे सवाल खड़े करता है, जिनके हमें जवाब ढूंढने हैं और उन जवाबों के साथ आगे बढ़ना है.” बता दें कि साइबरट्रक एलन मस्क की कंपनी टेस्ला द्वारा बनाए जाते हैं. वहीं मस्क नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इनर सर्कल का हिस्सा हैं. इससे सोशल मीडिया पर यह चिंता पैदा हो गई है कि यह एक राजनीति से प्रेरित हमला था.
पहले निकला धुआ और फिर हुआ बड़ा विस्फोट
मैकमैहिल ने कहा कि साइबरट्रक होटल के सामने “होटल के कांच की एंट्रेंस तक” आ गया. मैकमैहिल ने कहा, “हमने देखा कि वाहन से धुआं निकलने लगा और फिर ट्रक से एक बड़ा विस्फोट हुआ.” एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में एक शख्स ने बताया कि विस्फोट के समय वे होटल के सामने मौजूद थे, जिसमें एक पूरी तरह से जली हुई साइबरट्रक दिखाई दे रही है, जिसमें से फटने जैसी आवाज आ रही है.
देखें कैसे धू-धू कर जला साइबरट्रक
Cybertruck blew up in front of Trump hotel in Las Vegas. Those are our luggage by the door and that’s where we were when it happened. pic.twitter.com/KaVZXfGLNK
— ayackle (@kaaaassuu) January 1, 2025
इस पर एलन मस्क ने एक के बाद एक एक्स पर कई पोस्ट किए हैं और बताया कि आजतक किसी साइबरट्रक से ऐसा कुछ नहीं किया गया है और उनकी कंपनी की सीनियर टीम इस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है. इसके साथ ही मस्क ने इसे आतंकी हमला भी बताया.
Appears likely to be an act of terrorism.
Both this Cybertruck and the F-150 suicide bomb in New Orleans were rented from Turo. Perhaps they are linked in some way. https://t.co/MM6ehJO3SG
— Elon Musk (@elonmusk) January 1, 2025
एलन मस्क ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि यह आतंकी हमला हो सकता है. उन्होंने लिखा, साइबरट्रक और न्यू ऑरलियन्स वाले F-150 सुसाइड बॉम्ब को टूरो से रेंट पर लिया गया था. हो सकता है कि दोनों का आपस में कुछ संबंध हो.