अयोध्या में आया प्रयाग महाकुंभ से भक्तों का सैलाब, मौनी अमावस्या के बाद और बढ़ेगी भीड़

[ad_1]

Agency:News18 Uttar Pradesh

Last Updated:

Ayodhya News : 26 जनवरी और वीकेंड की छुट्टी के चलते महाकुंभ से श्रद्धालुओं की भीड़ अयोध्या में उमड़ रही है. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी 3 किमी लंबी लाइन लगी है जिसने स्थानीय लोगों के साथ पुलिस और प्रशासन की मुश्किल…और पढ़ें

X

राम

राम भक्त 

हाइलाइट्स

  • अयोध्या में महाकुंभ से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी.
  • राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में लंबी कतारें लगीं.
  • मौनी अमावस्या के बाद भीड़ और बढ़ने की संभावना.

अयोध्या : प्रयाग महाकुंभ में स्नान के बाद श्रद्धालु लगातार बड़ी संख्या में प्रभु राम की नगरी अयोध्या पहुंच रहे हैं. संगम में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओं में रामलला के दर्शन की लालसा बढ़ गई है. हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं अयोध्या पहुंच रहे हैं. इतना ही नहीं, श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने देवीपाटन परिक्षेत्र से 50 बसें प्रयागराज भेजी हैं, जिनमें सवार होकर श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ के आगे प्रशासनिक इंतजाम कम साबित हो रहे हैं. हनुमानगढ़ी और राम मंदिर में कई किलोमीटर लंबी लाइन लगी है.

महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं से रामनगरी खचाखच भर गई है. राम मंदिर और हनुमानगढ़ी मंदिर में सुबह चार बजे से ही लोग कतार में लगकर दर्शन पूजन कर रहे हैं. करीब 2 किमी लंबी लाइन के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन करने में दो से तीन घंटे लग रहा हैं. वहीं अयोध्या में वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध के चलते श्रद्धालु करीब तीन किमी पैदल चलकर मंदिर तक पहुंच रहे हैं. माना जा रहा है की मौनी अमावस्या के स्नान के पश्चात बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आएंगे. मौनी अमावस्या के दिन प्रयाग में शाही स्नान है और उसके बाद प्रयागराज से राम मंदिर के लिए आस्थावान श्रद्धालुओं का बड़ा हुजूम उमड़ेगा जिसको लेकर अभी से ही प्रशासन ने तैयारियां की हैं.

अयोध्या में भारी भीड़ का अनुमान
हालांकि अयोध्या पहुंच रहे श्रद्धालु प्रशासनिक व्यवस्थाओं की तारीफ़ भी कर रहे हैं और उत्साहित भी हैं. जिला प्रशासन 26 जनवरी, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी और महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं को लेकर पूर्वानुमान लगा रहा है. उम्मीद है कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. अयोध्या में भीड़ प्रबंधन और यातायात डायवर्जन का मास्टर प्लान लागू किया गया है.

homeuttar-pradesh

अयोध्या में आया महाकुंभ से भक्तों का सैलाब, मौनी अमावस्या के बाद और बढ़ेगी भीड़

[ad_2]

Source link

x