अरबपति लड़की को हुआ गरीब लड़के से प्यार, तो ठुकरा दी बाप की अरबों की दौलत, वायरल हो रही लव स्टोरी!
जब इंसान प्यार में होता है तो वो जमाने की हर चुनौती से अपने प्रेमी-प्रेमिका की खातिर टकरा जाने को तैयार हो जाता है. वो अपने परिवार तक से बगावत कर जाता है. ऐसा आपने बॉलीवुड फिल्मों में काफी देखा होगा, पर कुछ सालों पहले एक मलेशियाई अरबपति महिला (Malaysia woman choose love over money) ने इस कथन को सच साबित कर दिया था. यूं तो ये घटना पुरानी है पर इन दिनों सीमा और सचिन (Sachin Seema Love Story) की वायरल हो रही लव स्टोरी के बीच एक बार फिर ये कहानी चर्चा में आ गई है.
एंजलीन ने पिता की अरबों रुपये की संपत्ति को लात मार दी थी. (फोटो: Instagram/angeline.rosieonfire)
कहानी की शुरुआत होती है मलेशिया से. एंजलीन फ्रांसिस खो (Angeline Francis Khoo) नाम की एक महिला थी जो मलेशिया के बहुत बड़े बिजनेसमैन खू के पेंग (Khoo Kay Peng) की बेटी थी. उनकी मां पॉलीन चाय (Pauline Chai) पूर्व मिस मलेशिया थीं. के पेंग मलेशियन यूनाइटेड इंडस्ट्री के मालिक थे. ब्रिटिश लाइफस्टाइल और डिजाइनर ब्रांड लौरा एशली में भी उनका निवेश था. पिता की नेट वर्थ 300 मिलियन डॉलर 2 हजार करोड़ थी. पर एंजलीना की जिंदगी में कुछ ऐसा हुआ कि वो पिता की अरबों की संपत्ति को लात मारकर चली गईं. इसकी वजह से वो चर्चा में आ गईं. हालांकि, उनकी कहानी काफी पुरानी है.
अपनी मां पॉलीन के साथ एंजलीन. (फोटो: Instagram/angeline.rosieonfire)
पिता की संपत्ति छोड़कर प्रेमी से की शादी
वो 2001 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करने गई थीं. उसी दौरान उनकी मुलाकात एक कैरीबियन बॉर्न डाटा साइंटिस्ट जेदीदिआ फ्रांसिस (Jedidiah Francis) से हुई थी. उन्हें फ्रांसिस से प्यार हो गया और दोनों ने शादी करने का मन बना लिया. पर इस बात से एंजलीन के पिता खफा थे. उन्होंने लड़के को बेटी के लिए ठीक नहीं समझा और शादी करने की इजाजत नहीं दी. इस बात से एंजलीन नाराज हो गईं और उन्होंने पूरी जायदाद को लात मार दी और फ्रांसिस से शादी करने चली गईं. दोनों की शादी साल 2008-09 में हुई.
माता-पिता का हो गया तलाक
उसने बाद उन्होंने साल 2015 में ‘Rosie On Fire’ नाम के एक लग्जरी कपड़ों के ब्रांड की शुरुआत की. पति ने भी इसमें उनका साथ दिया और मां भी इसमें उनकी मदद के लिए जुड़ गईं. पर उन्हें साल 2013 में अपने माता-पिता के तलाक के केस में फंसना पड़ा जिससे उनकी लाइफ पूरी तरह बदल गई. 4 सालों तक मामला चलता रहा और साल 2017 में कोर्ट ने 600 करोड़ रुपये तलाक के सेटलमेंट के रूप में पत्नी पॉलीन को, पति खू के पेंग के द्वारा देने का आदेश दिया. अब वो अपने बिजनेस पर काम कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर भी साल 2020 के बाद से एक्टिव नहीं हैं. हालांकि, उनकी कहानी अक्सर चर्चा में आती रहती है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Trending news, Weird news
FIRST PUBLISHED : August 09, 2023, 17:20 IST