अरविंद केजरीवाल एक जून को करेंगे बड़ा ‘धमाका’… ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक से पहले किस बात को लेकर है नेताओं में बेचैनी?


Arvind Kejriwal News: दिल्ली के राजनीतिक गलियारे में इंडिया गठबंधन की एक जून को होने वाली बैठक को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. राजनीतिक विश्लेषकों के द्वारा भी इसके अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं. इंडिया गठबंधन के नेताओं से पूछने पर वह इस प्रश्न से कन्नी काट लेते हैं, लेकिन इशारों-इशारों में कह जाते हैं कि यह बैठक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए महत्वपूर्ण है. ऐसे में लाख टके का सवाल यह है कि यह बैठक अरविंद केजरीवाल के इर्द-गिर्द घूमेगी या फिर इसके पीछे की वजह कुछ और है? आप के एक नेता की मानें तो दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के संपर्क में हैं और माना जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के आग्रह पर ममता भी इस मीटिंग में शामिल हो सकती हैं?

बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को 2 जून को ही अब वापस तिहाड़ जाना होगा. सोमवार को स्वास्थ्य के आधार पर केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर बाहर रहने की जो आस बनी थी, वह मंगलवार को टूट गई. अंतरिम जमानत की अवधि 7 दिन और बढ़ाने की याचिका पर तुरंत सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया. ऐसे में अगर कोई किंतु-परंतु न हुआ तो 2 जून को अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल के अंदर दोबारा से चले जाएंगे. लेकिन, इस दौरान इंडिया गठबंधन के नेता अरविंद केजरीवाल के साथ बंद कमरे में मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात में वैसे तो कई मुद्दे हैं, लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा जो रहेगा वह ममता बनर्जी को साथ लाने का.

arvind kejriwal , delhi cm arvind kejriwal news , arvind kejriwal and Mamata Banerjee news ,

ममता बनर्जी वैसे तो विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के साथ होने की बात करती हैं, लेकिन दिख दूर-दूर ही रही हैं.

क्या केजरीवाल करेंगे बड़ा ‘धमाका’
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन को लेकर अलग-अलग बयान दे रही हैं. पिछले कई मीटिंग में भी वह शामिल नहीं हुई थीं. माना जा रहा है कि बंगाल में बंपर पोलिंग के बाद ममता बनर्जी वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. दूसरी तरफ, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के बयान से ममता असहज महसूस कर रही हैं. चौधरी ने पिछले दिनों कह दिया था कि ममता बनर्जी बीजेपी के संपर्क में हैं. इससे कांग्रेस और ममता के बीच दूरी और बढ़ गई. कांग्रेस के एक बड़े नेता की मानें तो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने अरविंद केजरीवाल को ममता को मनाने की जिम्मेदारी सौंपी है. नाम न छापने के शर्त पर कांग्रेस के इस नेता ने कहा, ‘अधीर रंजन चौधरी की वजह से ही ममता बनर्जी कांग्रेस से खासकर राहुल गांधी से ज्यादा नाराज हैं. ममता को लगता है कि राहुल गांधी के इशारे पर अधीर रंजन चौधरी बयान दे रहे हैं. जबकि, ऐसा कुछ नहीं है.’

ऐसे में अगर लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर रहती है तो ममता को मनाना कांग्रेस के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. अरविंद केजरीवाल भी इस दौरान जेल में ही रहेंगे तो यह काम और मुश्किल हो जाएगा. इस वजह से एक जून को मीटिंग में ममता को बुलाने की जिम्मेदारी अरविंद केजरीवाल को सौंपी गई है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि अरविंद केजरीवाल के दूत बन कर राज्यसभा सांसद संजय सिंह अगले कुछ दिनों में कोलकाता जा सकते हैं. माना जा रहा है कि अगर ममता मीटिंग में आने के लिए राजी हो जाती हैं तो अरविंद केजरीवाल का कद इससे और बढ़ जाएगा.

arvind kejriwal , delhi cm arvind kejriwal news ,

एक जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो जाएगा. (पंजाब में चुनाव प्रचार के दौरान केजरीवाल)

ये भी पढ़ें: क्या लू से मौत होने पर मिलता है मुआवजा? देश में हीट स्ट्रोक के रोजाना कितने मामले हो रहे हैं दर्ज? जानें सबकुछ

दिल्ली की राजनीति को करीब से जानने वाले संजीव पांडेय कहते हैं, ‘देखिए 1 जून की मीटिंग में लोकसभा चुनाव के परिणामों को लेकर जरूर चर्चा होगी. इसमें कोई दो राय नहीं कि सभी घटक दलों से सीटों के अनुमान को लेकर भी चर्चाएं होंगी. लेकिन, इस मीटिंग का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा होगा ममता को अपने साथ रखना. शायद यही कारण है कि एक जून को अरविंद केजरीवाल के जेल जाने से पहले यह मीटिंग रखी गई है. क्योंकि, ममता और अरविंद केजरीवाल में अच्छी केमिस्ट्री है. दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते हैं.’

मीटिंग से पहले केजरीवाल करेंगे एक और मीटिंग
एक जून को लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान संपन्न हो जाएगा. उसी दिन देश में एक्जिट पोल के नतीजे भी आएंगे. कांग्रेस सूत्रों की मानें तो मतदान के खत्म होते ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर यह मीटिंग शुरू हो जाएगी. इसलिए, अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में काउंटिंग के बाद की स्थिति और उससे निपटने के प्लान पर रणनीति तैयार की जाएगी.

Tags: Arvind kejriwal, INDIA Alliance, Mamta Banerjee



Source link

x