अरविंद केजरीवाल का एक और मास्टरस्ट्रोक, पहले महिलाओं के लिए 2100, तो अब बुजुर्गों के लिए फ्री इलाज का ऐलान



arvind kejriwal announced sanjivani yojana before delhi vidhan sabha chunav 2024 12 ea66a8dde6fc45be1ff3589244ab76ac अरविंद केजरीवाल का एक और मास्टरस्ट्रोक, पहले महिलाओं के लिए 2100, तो अब बुजुर्गों के लिए फ्री इलाज का ऐलान

नई दिल्ली: दिल्ली में विधानसभा चुनाव नजदीक है. इसे देखते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) ने कमर कस ली है. AAP दिल्ली के लोगों को लुभाने में जुट गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले महिलाओं के लिए 2100 रुपये देने का ऐलान किया था. अब आज यानी बुधवार को केजरीवाल ने संजीवनी योजना की घोषणा की है. घोषणा करते हुए केजरीवाल ने कहा हम बुजुर्गों का बहुत मान सम्मान करते हैं आप लोगों ने ही हमें यहां तक पहुंचाया है. इस सुविधा का लाभ 60 साल से अधिक उम्र के सभी बुजुर्ग उठा पाएंगे.

अरविंद केजरीवाल ने कहा, “इस योजना के तहत सरकारी या निजी अस्पतालों में सभी का इलाज मुफ्त में होगा. सरकार बनते ही ये योजना पास कर बुजुर्गों को स्वस्थ का ख्याल रखने काम दिल्ली सरकार करेगी. इसके बदले में दिल्ली के सभी बुजुर्गों से अपेक्षा है कि आशीर्वाद के रूप में मतदान के दिन आम आदमी पार्टी का समर्थन करें.”

AAP  प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा, “हमारी सरकार अमीर और गरीबों में कोई भेद नहीं करेगी. सभी का इलाज फ्री में होगा. बुजुर्गों का रजिस्ट्रेशन शीघ्र शुरू किया जाएगा और जल्द ही सभी को आई कार्ड जारी किए जाएंगे.” केजरीवाल ने आज सुबह अपने एक्स पोस्ट में लिखा था कि आज दोपहर एक बजे बहुत ही महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं. ये घोषणा हमारे बुजुर्गों के लिए होगी और दिल्ली मॉडल में एक और मील का पत्थर साबित होगी.

FIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 13:46 IST



Source link

x