अरविंद केजरीवाल फिर जेल चले जाएंगे…नीतीश के करीबी नेता ने किया कटाक्ष, खड़गे पर भी तंज


हाइलाइट्स

अरविंद केजरीवाल केजरीवाल 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आए.सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अररविंद केजरीवाल को दी है जमानत.

पटना. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने 1 जून तक के लिए अंतरिम जमानत दे दी है. केजरीवाल 39 दिन बाद तिहाड़ जेल से बाहर आ गए हैं, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय ने उन्हें 2 जून को हर हाल में सरेंडर करने को कहा गया है. कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि वे जेल से बाहर जाकर शराब नीति केस से जुड़ी बयानबाजी नहीं करेंगे. केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद नेताओं की प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं. इस क्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी नेता ने उनपर करारा कटाक्ष किया है.

राज्यसभा सांसद संजय झा ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के द्वारा पीएम मोदी के बिहार दौरे पर की गई टिप्पणी की जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल पर कटाक्ष किया. संजय झा ने खड़गे के बिहार दौरे का जिक्र करते हुए अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा और कहा कि दिल्ली वाले मुख्यमंत्री जेल से बाहर निकल गए हैं. इंडिया अलायंस में अब तक पीएम पद के पांच दावेदार थे, मगर अब छठे दावेदार भी जेल से निकल गए हैं. अब उनको आपस में सेटल करने दीजिए जवाब देने दीजिए.

संजय झा ने आगे कहा, उनको निकाला ही गया है चुनाव प्रचार के लिए, लेकिन यह याद रखिये कि उनको शराब कांड में जेल भेजा गया था और कोर्ट ने उनको 20 दिन के लिए बेल दिया है. इसके बाद फिर वह जेल चले जाएंगे. खड़गे जी को इस पर बोलना चाहिए न कि पटना आकर प्रधानमंत्री की यात्रा पर. बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में केजरीवाल 1 अप्रैल से तिहाड़ जेल में बंद थे और शुक्रवार की शाम को वह जेल से बाहर निकले हैं.

संजय झा ने पीएम मोदी के पटना रोड शो पर कहा कि प्रधानमंत्री इसलिए आते हैं कि उनकी सब जगह से डिमांड है. उनके जो नेता हैं वह कहीं बिहार में दिख ही नहीं रहे. पीएम पर की जा रही टिप्पणी पर संजय झा ने कहा यह लोग मोदी जी के खिलाफ जब बोलते हैं तो जनता इसका हिसाब ले लेती है, जनता ने पूरा मन बना लिया है. प्रधानमंत्री का जो रोड शो पटना में हो रहा है, आप देखिएगा किस तरह से जनता निकल कर आती है. प्रधानमंत्री की डिमांड बिहार में कई जगहों से है और होना भी चाहिए.

संजय झा ने कहा, चुनाव में आप जब जाते हैं तब हिसाब कीजिए, लोगों का उनके कोई नेता आते ही नहीं हैं. जो उनके शहजादे हैं दिखाई नहीं पड़ रहे. बिहार में जहां जाएंगे उनका वोट ही कम हो जाएगा, कुछ वोट बढ़ाएंगे तो नहीं. प्रधानमंत्री के आने से सीट और बेहतर हो जाती है, लेकिन अगर राहुल गांधी आएंगे उनकी डिमांड ही नहीं है. उनके आने का मतलब है कि वोट कम हो जाना.

रोहिणी आचार्य के यह कहने कि सोना महंगा हो गया है, लोग खरीदेंगे नहीं तो फिर छीनेगा कौन. इस पर संजय झा ने कहा का इसका मैं जवाब नहीं दे सकता हूं कि वह किस मामले में बोल रही हैं, लेकिन इतना जरूर है कि इकोनामी पांचवें नंबर पर आ गया है. नीतीश कुमार क्या फिर से पलटी मारेंगे, इस पर सवाल पर संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार ने मौका दिया था, लेकिन वह लोग फेल करके हम लोग इकट्ठा होकर चुनाव लड़ रहे हैं.

Tags: PM Modi, Pm narendra modi, Prime Minister Narendra Modi



Source link

x