अरे वाह…पूरा होगा विदेश से पढ़ने का सपना, मिलेगी स्कॉलरशिप! बस इस एजुकेशन फेयर में जाएं पहुंच


Education Fair In Delhi: बहुत से बच्चों का सपना होता है कि वो 12वीं की पढ़ाई करने के बाद विदेश से पढ़ाई करें. लेकिन इसके लिए किन स्टेप्स को फॉलो करना होगा और पूरा प्रोसेस क्या रहता है, इसकी जानकारी सभी बच्चों के पास नहीं होती है. अगर आप भी विदेश जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके पास सारी जानकारी लेने एक खास मौका है.

दरअसल राजधानी दिल्ली में एजुकेशन फेयर लगने जा रहा है, जहां विदेश की बड़े-बड़े यूनिवर्सिटी आएगी. यहां आपको ऐडमिशन से लेकर स्कॉलरशिप तक की पूरी जानकारी दी जाएगी.

एजुकेशन फेयर में मिलेगी सारी जानकारी
दिल्ली के कैलाश कॉलोनी में स्थित द ग्रैंड ओरियन होटल में 30 नवंबर को एजुकेशन फेयर लगने जा रहा है. कनाडा, यूके, यूएसए, ऑस्ट्रेलिया की बड़ी-बड़ी यूनिवर्सिटी इस एजुकेशन मेले में शामिल होगी. इस एजुकेशन फेयर में आपको फ्री में ही स्कॉलरशिप गाइडेंस और वीजा की सर्विस दी जाएगी.

एंट्री के लिए नहीं  लगेगी फीस
एजुकेशन फेयर में जाने के लिए आपको कोई भी अलग से एंट्री फीस नहीं लेनी होगी. आप अपने पेरेंट्स के साथ इस एजुकेशन फेयर में पार्टिसिपेट कर सकते हैं और अपने उज्जवल भविष्य के लिए यहां के एक्सपर्ट से सलाह ले सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – यहां से कर लें MBA, 20 हजार भी नहीं है फीस, झट से मिल जाएगी लाखों की सैलरी वाली नौकरी!

कैसे होगा रजिस्ट्रेशन
अगर आपको भी इस एजुकेशन फेयर में जाना है, तो leap scholar की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

टाइम और लोकेशन जानें
यह एजुकेशन फेयर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा. इसकी लोकेशन की बात करे तो नजदीकी मेट्रो स्टेशन ग्रेटर कैलाश है.

Tags: Education, Local18



Source link

x