अर्शदीप सिंह ने निकोलस पूरन को दिया गहरा जख्म, फिर क्यों बैटर ने बोला थैंक्यू? किंग का भी किया शुक्रिया
हाइलाइट्स
निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में सबसे अधिक रन बनाए थे
नई दिल्ली. निकोलस पूरन ने भारत के खिलाफ पांच टी20 की सीरीज में शानदार बल्लेबाजी की. उन्होंने 5 मैच में 35 की औसत से 176 रन बनाए और टॉप स्कोरर रहे. सीरीज में सबसे अधिक 11 छक्के भी पूरन के बल्ले से ही निकले. उन्होंने पांचवें टी20 में भी 47 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 8 विकेट से जीत दिलाने में अहम रोल निभाया. हालांकि, इस दौरान वो चोटिल भी हो गए. मैच के बाद पूरन ने अपने जख्मों की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और मजाक में अर्शदीप सिंह और साथी बैटर ब्रैंडन किंग को थैंक्यू बोला.
निकोलस पूरन को पांचवें टी20 के दौरान अर्शदीप सिंह की गेंद पेट पर लग गई थी. इससे उन्हें सूजन हो गई थी. इतना ही नहीं, बैटिंग के दौरान पूरन अपने साथी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग के एक तेज तर्रार शॉट की वजह से भी घायल हो गए थे. किंग ने भारतीय स्पिनर की गेंद पर जोरदार शॉट मारा था और गेंद सीधा नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े पूरन के बाएं हाथ पर जा लगी थी. उनके हाथ में सूजन आ गई थी. पूरन ने अपनी जो तस्वीर शेयर की, उसमें ये साफ नजर आ रहा है.
पूरन ने पांचवें टी20 में ब्रैंडन किंग के साथ दूसरे विकेट के लिए 107 रन की पार्टनरशिप की थी. इसी साझेदारी की वजह से वेस्टइंडीज ने 166 रन के टारगेट को 2 ओवर रहते ही पूरा कर लिया था. पूरन (47) के अलावा किंग ने 55 गेंद में नाबाद 85 रन ठोके थे. किंग ने 6 छक्के और पांच चौके उड़ाए थे. तिलक वर्मा ने पूरन को आउट कर इस जोड़ी को तोड़ा था. हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी और वेस्टइंडीज जीत की दहलीज पर पहुंच चुकी थी. इसके बाद शाई होप और किंग ने वेस्टइंडीज को जीत दिला दी. इस तरह कैरेबियाई टीम ने सीरीज 3-2 से अपने नाम की.
न गेंदबाजी चल रही…न बल्लेबाजी, हार्दिक ने हार को भी बता दिया ‘अच्छा’, ऐसे कैसे जीतेंगे वर्ल्ड कप?
भारत के खिलाफ रन बरसाने से ठीक पहले निकोलस पूरन ने अमेरिका में मेजर लीग क्रिकेट में भी डंका बजाया था. उन्होंने फाइनल में शतक ठोक MI न्यूयॉर्क को पहली बार खेली गई मेजर लीग का चैंपियन बनाया था.
.
Tags: Arshdeep Singh, India vs west indies, Nicholas Pooran
FIRST PUBLISHED : August 14, 2023, 14:03 IST