अर्शदीप सिंह ने रचा इतिहास, पहले नंबर पर पहुंचे, T20 वर्ल्ड कप में ये रिकॉर्ड बनाने वाले पहले भारतीय


Arshdeep Singh- India TV Hindi

Image Source : PTI
Arshdeep Singh

Arshdeep Singh Career: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अर्शदीप सिंह ने कमाल की गेंदबाजी की। पूरे टूर्नामेंट में वह अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीतने में कामयाब रहे। उनके आगे किसी भी विरोधी टीम के बल्लेबाज टिक नहीं पाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में उन्होंने कातिलाना गेंदबाजी का नमूना पेश किया और टीम इंडिया को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की। वह टीम के लिए सबसे बड़े मैच हीरो बनकर उभरे हैं। अर्शदीप की लाइन लेंथ बहुत सटीक रही और  डेथ ओवर्स में उनकी यॉर्कर गेंद गेंदों का जवाब विरोधी टीमों के पास नहीं था। 

अर्शदीप सिंह ने किया कमाल

अर्शदीप सिंह ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मैच में अच्छी बॉलिंग की। उन्होंने अपने चार ओवर में 20 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। उन्होंने मैच में क्विंटन डिकॉक और एडन माक्ररम के विकेट हासिल किए। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 8 मैचों में कुल 17 विकेट चटकाए। वह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर बन गए हैं। अफगानिस्तान के फजहलहक फारूकी ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 17 विकेट चटकाए हैं। 

अर्शदीप सिंह टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में 17 विकेट लेने वाले पहले भारतीय बॉलर बने हैं। वह भारतीय बॉलर्स में पहले नंबर पर पहुंच गए हैं। उनसे पहले टी20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में कोई भी भारतीय बॉलर 17 विकेट नहीं चटका पाया था। जसप्रीत बुमराह ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 15 विकेट अपने नाम किए हैं। 

T20 वर्ल्ड कप के एक एडिशन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर: 

फजलहक फारूकी- 17 विकेट, 2024


अर्शदीप सिंह- 17 विकेट, 2024

वानिंदु हसरंगा- 16 विकेट, 2021

अजंता मेंडिस- 15 विकेट, 2012

एनरिक नॉर्खिया- 15 विकेट, 2024 

जसप्रीत बुमराह- 15 विकेट, 2024 

वानिंदु हसरंगा- 16 विकेट, 2022

T20I करियर में हासिल किए इतने विकेट

अर्शदीप सिंह ने मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में सभी मैच खेले और उन्होंने जसप्रीत बुमराह का अच्छा साथ निभाया। पूरी टूर्नामेंट में वह अच्छी लय में नजर आए। उन्होंने भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल में साल 2022 में डेब्यू किया था। इसके बाद वह भारतीय टीम की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बन गए हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए 52 T20I मैचों में 79 विकेट अपने नाम किए हैं। 

यह भी पढ़ें

रोहित के बचपन के कोच 100 अंडे लाकर घर पर रखेंगे, T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद कितने खा पाएंगे हिटमैन?

रोहित-विराट के अलावा इस दिग्गज का भी सफर हुआ समाप्त, T20 वर्ल्ड कप खत्म होते ही ले ली विदा

Latest Cricket News





Source link

x