अल्मोड़ा की ये पीढ़ी किताबों में बिता रही है समय, देखें वीडियो


Agency:News18 Uttarakhand

Last Updated:

Almora News : अल्मोड़ा को बुद्धिजीवियों का शहर भी माना जाता है. यहां से कई विद्वान विभिन्न क्षेत्रों में शहर का नाम रोशन कर रहे हैं.

X

अल्मोड़ा

अल्मोड़ा की तक्षशिला लाइब्रेरी में पढ़ाई करते छात्र-छात्राएं.

हाइलाइट्स

  • अल्मोड़ा की तक्षशिला लाइब्रेरी बना अध्ययन का प्रमुख केंद्र.
  • लाइब्रेरी में बच्चे सुबह से रात तक पढ़ाई करते है.
  • पढ़ाई करने के लिए काफी अच्छा एटमॉस्फेयर.

अल्मोड़ा. उत्तराखंड की सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को बुद्धिजीवियों का शहर भी माना जाता है. यहां के कई विद्वान आज उत्तराखंड के साथ देश-विदेश में अपना परचम लहराते हुए नजर आते हैं. अल्मोड़ा में सरकारी और प्राइवेट कई लाइब्रेरियां हैं. इन लाइब्रेरी में अब बच्चे अपना समय बिताते हुए नजर आते हैं. कई बच्चे ऐसे भी हैं जो सुबह से लेकर शाम तक लाइब्रेरी में आते हैं. कई छात्र-छात्राएं ऐसे भी देखने को मिलते हैं जो देर रात तक किताबों के बीच अध्ययन करते हैं. अल्मोड़ा के चौघान पाटा की तक्षशिला लाइब्रेरी भी इनमें से एक है जहां काफी संख्या में बच्चे पढ़ने आते हैं.

छात्रा निहारिका उप्रेती बताती हैं कि यहां पर आते हुए उन्हें तीन महीने हो रहे हैं. यहां आकर काफी अच्छा लगता है, क्योंकि काफी शांत माहौल है. यहां पर तमाम तरीके की सुविधा भी मिल रही है. पढ़ाई करने के लिए काफी अच्छा एटमॉस्फेयर मिल रहा है. यहां पर कंपटीशन की तैयारी करने के लिए भी बच्चे आते हैं, जिनसे डिसकस भी हो जाती है. छात्र अभिनव ने बताया कि उन्हें यहां पर आते हुए 5 महीने हो रहे हैं. पहले वे घर में ही पढ़ाई किया करते थे पर जब से वह लाइब्रेरी में पढ़ाई करने के ला रहे हैं तो अलग ही वातावरण मिला है. यहां पर आकर विभिन्न छात्र-छात्राओं से अलग-अलग क्षेत्र के बारे में जानने को मिलता है. साथ ही कंपटीशन की तैयारी कर रहे साथियों से बहुत कुछ नया सीखने को भी मिलता है. वह भी देर रात्रि तक लाइब्रेरी में बैठकर पढ़ाई करते हैं क्योंकि रात के समय अलग माहौल रहता है जिस वजह से पढ़ाई में अच्छे से मन लगता है.

तक्षशिला के संचालक बृजेश पांडे ने बताया कि 300 से अधिक बच्चे यहां पर आकर पढ़ाई कर सकते हैं. वर्तमान में यहां पर करीब 70 बच्चे आ रहे हैं. सुबह के वक्त भी बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं पर रात के समय 10 से 15 बच्चे यहां पर पढ़ाई करने के लिए आते हैं. समय-समय पर छात्र-छात्राओं की करियर काउंसलिंग भी कराई जाती है. ताकि बच्चे कंपटीशन की तैयारी अच्छे से कर सके.

homeuttarakhand

अल्मोड़ा की ये पीढ़ी किताबों में बिता रही है समय, देखें वीडियो



Source link

x