‘आइए, खाते-खाते मार-पिटाई भी देखिए’, रेस्टोरेंट ने दिया गजब का ऑफर, सेकंड्स में बिक गए टिकट!
हमने बचपन से ही सुना है कि आप किसी भी परिस्थिति में हैं. अगर खाना खाने जा रहे हैं तो ज़रा मन को शांत रखना चाहिए, ताकि शरीर खाने को अच्छी तरह पोषण में बदल सके. यही वजह है कि खाते वक्त टीवी और मोबाइल देखने की भी मनाही की जाती है. हालांकि कुछ लोग दुनिया में ऐसे भी हैं, जो शोर-शराबे और मार-पिटाई के माहौल में खाना खाना पसंद करते हैं. चौंकिए मत, पूरी खबर पढ़िए.
आमतौर पर खाना-पीना लोग शांत और खुशी वाले माहौल में खाना पसंद करते हैं. पड़ोसी देश चीन में इसके उलट एक रेस्टोरेंट लोगों को मार-पिटाई देखते हुए डिम सम खाने का ऑफर दे रहा है. लोगों को ये काफी पसंद भी आ रहा है. इसे फूड फाइट का नाम दिया जा रहा है और इसे पसंद करने वालों की बिल्कुल कमी नहीं है.
WWE की लाइव फाइट देखिए, डिम सम खाते रहिए
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन में एक अनोखी सर्विस अपने डाइनर्स को दी जा रही है. अमेरिकन प्रोफेशनल रेसलिंग ईवेंट WWE के बारे में हम सभी जानते हैं. चीन के एक टी रेस्टोरेंट में लोगों को आंखों के सामने ये फाइट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही साथ वे अपने फूड ऑर्डर का भी लुत्फ उठाते रहेंगे. दक्षिणी चीन के गुआंगडॉन्ग प्रोविंस के जियांगमेन में मौजूद इस रेस्टोरेंट में शाओ शिन ने इस सर्विस को ऑर्गनाइज़ कराया है. रेस्टोरेंट के मध्य में एक रिंग सेटअप की गई है, जहां लड़ाई चलती रहेगी और लोगइसे देखते हुए अपने डिम सम का लुत्फ उठाते रहेंगे.
4500 रुपये में उठा सकते हैं लुत्फ
डाइनर्स इस रिंग के आसपास बैठेंगे और उन्हें वहीं पर खाना सर्व किया जाएगा. इस ईवेंट को देखने के लिए उन्हें अलग से 388 युआन यानि 4500 रुपये देने होंगे. ये सर्विस लॉन्च होने ही टिकट दो दिन के अंदर बिक गए. खाना सर्व करने के बाद वेटर भी कपड़े उतारकर रिंग में उतर जाते हैं. वहीं अलग-अलग स्क्रिप्ट के हिसाब से लड़ाई चलती रहती है. इसमें काम करने वाले प्रोफेशनल रेसलर्स की अपनी नौकरियां हैं, लेकिन वो यहां अपने शौक के लिए आते हैं. चीन में प्रोफेशनल रेसलिंग कल्चर और डिमसम कल्चर मशहूर है. ऐसे में दोनों का कॉम्बिनेशन काफी हिट हो रहा है.
Tags: Ajab Gajab news, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : December 27, 2024, 08:41 IST