आईआरसीटीसी लाया धांसू प्‍लान, गर्मी की छुट्टियों में बच्‍चों को बनाएं संस्‍कारी, पैकेज में 33 फीसदी छूट पाएं

[ad_1]

नई दिल्‍ली. हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्‍चा संस्‍कारी बने, आस्‍थावान हो और उसमें नैतिक मूल्‍य विकसित हों. ऐसे पैरेंट्स के लिए गर्मी की छुट्टियों में शानदार मौका मिलने जा रहा है, इसके लिए अभी से तैयारी कर लें. यह खास अवसर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) लाया है. हालांकि यह सुनने में बड़ा अजीब लग रहा होगा लेकिन सच है. आइए जानें क्‍या है यह अवसर.

गर्मियों की छुट्टियों में लोग हिल स्‍टेशन, समुद्र किनारे या अन्‍य स्‍थान में सैर सपाटे के लिए जाते हैं और परिवार के साथ मस्‍ती कर लौट आते हैं. लेकिन वहां पर बच्‍चों को संस्‍कार नहीं मिलते हैं. आईआरसीटीसी इन छुट्टियों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें देश के प्रमुख धार्मिक स्‍थलों के साथ नदियां और पहाड़ शामिल हैं.

यह पैकेज बच्‍चों से लेकर बड़ों तक सभी के लिए

सामान्‍य तौर पर ऐसे पैकेज होते हैं, जिसमें एक ही नेचर के स्‍थान होते हैं. मसलन किसी में केवल धार्मिक स्‍थान होंगे या किसी में पहाड़ होंगे. लेकिन यह पैकेज ऐसा है, जहां पर नदियां, पहाड़ और धार्मिक स्‍थान सब शामिल हैं. इस वजह से टूर में बच्‍चे और उनके दादा-दादी सभी शामिल हो सकते हैं.

यहां घूम सकेंगे

हरिद्वार और ऋषिकेश, जहां नदियां और धार्मिक स्‍थान मिलेंगे. मथुरा, वंदावन और अयोध्‍या देश के प्रमुख धार्मिक स्‍थल शामिल हैं. माता वैष्‍णो देवी के दर्शन में पहाड़ और धर्म दोनों शामिल होंगे.

2000 रुपये रोजाना का खर्च

इस पैकेज का किराया करीब 2000 रुपये रोजाना है. आठ रात और नौ दिन (18 मई से 26 तक) का पैकेज 17900 रुपये है. इसमें ट्रेन से सफर के अलावा नाश्‍ता, खाना, रुकना और स्‍थानीय ट्रांसपोर्ट शामिल है. इस तरह आप पैकेज लेकर निश्‍चिंत होकर सफर यात्रा का आनंद ले सकते हैं. यह पूरी ट्रेन स्‍लीपर होगी. सामान्‍य दरों की तुलना में इस पैकेज में 33 फीसदी की छूट दी जा रही है. इस पैकेज का लाभ ज्‍यादातर राज्‍यों के लोग ले सकते हैं, क्‍योंकि यात्रा के दौरान गुजरात से लेकर महाराष्‍ट्र सभी जगह बच्‍चों की छुट्टी होगी. सामान्‍य तौर पर उत्‍तर भारत में जून तक छुट्टियां चलती हैं, लेकिन गुजरात-महाराष्‍ट्र समेत कई राज्‍यों में जून के दूसरे सप्‍ताह स्‍कूल खुल जाते हैं.

घर बैठे करें बुकिंग

आईआरसीटीसी ने लोगों की सुविधा के लिए घर बैठे बुकिंग की सुविधा दे रखी है. लोग इस लिंक  पर क्लिक कर सीधे बुकिंग कर सकते हैं. अगर किसी तरह की कोई जानकारी लेनी है, तो इसी लिंक पर मिलेगी. आपको मोबाइल नंबर लिखकर भेजना होगा.

Tags: Indian railway, Indian Railway news, Indian Railways, Irctc

[ad_2]

Source link

x