आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

[ad_1]

Screenshot 2025 01 26 121700 2025 01 266ad35e643a7393c1f5f974153e86c4 आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप: भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

India Vs Scotland Live Cricket Score मौजूदा चैंपियन भारत ने धामकेदार खेल दिखाते हुए आईसीसी महिला अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहले ही जगह लगभग पक्की कर ली है. भारत ने सुपर सिक्स के पहले मैच में बांग्लादेश को आठ विकेट से हराया था. यह इस टूर्नामेंट में टीम की लगातार चौथी जीत थी. अब तक टी20 विश्व कप में एक भी मैच ना हारने वाली टीम स्कॉटलैंड के खिलाफ जीत का सफर जारी रखना चाहेगी. स्कॉटलैंड की टीम कप्तान नीम मुइर ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है.

भारत की प्लेइंग XI:

जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाडी त्रिशा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), इश्वरी अवसरे, मिथिला विनोद, भाविका आहिरे, आयुषी शुक्ला, शबनम मोहम्मद शकील, वैष्णवी शर्मा, सोनम यादव

स्कॉटलैंड की प्लेइंग XI:

पिपा केली, एम्मा वाल्सिंघम, पिपा स्प्रूल (विकेटकीपर), नीम मुइर (कप्तान), नायमा शेख, चार्लोट नेवार्ड, अमेली बाल्डी, गैब्रिएला फोंटेनला, मैसी मैसेरा, मौली पार्कर, किर्स्टी मैककॉल

भारत को इस बार भी खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. अब तक इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम निकी प्रसाद की कप्तानी वाली टीम के आगे कोई भी टीम नहीं टिक पाई है. हर एक मुकाबले में भारतीय टीम ने एकतरफा जीत हासिल की है. वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 विकेट दी दमदार जीत से शुरुआत करने के बाद भारत ने मलेशिया और श्रीलंका को एकतरफा मुकाबले में हराया था. ग्रुप में टॉप पर रहते हुए सुपर सिक्स में पहुंची टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पिछले मैच में 8 विकेट से जीत हासिल किया था.

[ad_2]

Source link

x