आखिरी मुकाबले के लिए तैयार हो रहा ये खिलाड़ी, उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से लेगा संन्यास


sri lanka cricket team

Image Source : GETTY
केन विलियमसन और दिमुथ करुणारत्ने

क्रिकेट की दुनिया में खिलाड़ियों का आना और जाना लगा रहता है। इसी बीच एक स्टार प्लेयर ने अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस प्लेयर ने इस बात की भी जानकारी दी है कि यह खिलाड़ी अपना आखिरी मैच कब खेलेगा और उसके बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देगा। यह प्लेयर कोई और नहीं बल्कि दिमुथ करुणारत्ने हैं। श्रीलंका के लिए दिमुथ करुणारत्ने ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बड़े कारनामे किए हैं। यह खिलाड़ी अब इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने जा रहा है।

इस मैच के बाद लेंगे संन्यास

दिमुथ करुणारत्ने ने इस बात का ऐलान किया है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के बाद संन्यास ले लेंगे। यह मुकाबले उनके लिए कई मायनों में बेहद खास होने जा रहा है। बता दें कि यह उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट मैच होने जा रहा है। ऐसे में वह अपने 100वें टेस्ट मैच को संन्यास के साथ और भी खास बनाने जा रहे हैं। श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 06 फरवरी से 10 फरवरी तक खेला जाएगा। दिमुथ करुणारत्ने ने अपने करियर में कई बड़े कारनामे किए हैं। ऐसे में आइए उनके इंटरनेशनल करियर पर एक नजर डालते हैं।

कैसा रहा दिमुथ करुणारत्ने का करियर

दिमुथ करुणारत्ने अपने करियर में अब तक कुल 99 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। जहां उन्होंने 39.40 की औसत से 7172 रन बनाए हैं। वहीं उन्होंने इस दौरान 16 शतक और 39 अर्धशतक जड़े हैं। वनडे क्रिकेट में उन्होंने श्रीलंका के लिए 50 मैच खेले हैं। जहां उन्होंने 31.33 सी औसत और 79.56 की स्ट्राइक रेट से 1316 रन बनाए हैं। दिमुथ करुणारत्ने ने वनडे क्रिकेट में सिर्फ एक ही शतक जड़ा है। वहीं उनके नाम 11 अर्धशतक दर्ज हैं। उनका फर्स्ट क्लास में रिकॉर्ड काफी कमाल के हैं। उन्होंने 216 मैचों में 44.94 की औसत से 15777 रन बनाए हैं। श्रीलंका क्रिकेट के लिए उनका संन्यास लेना एक बड़ा झटका है।

यह भी पढ़ें

टीम इंडिया के 3 खिलाड़ियों के पास दो बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का मौका, साल 2013 में भी थे अहम मैंबर

भारत बनाम इंग्लैंड: पहले वनडे में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन, किसे मिलेगी एंट्री

Latest Cricket News





Source link

x