आखिरी समय में यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारी को ऐसे बढ़ाएं, जानें जरूरी गाइडलाइन्स
[ad_1]
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं क्लास की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलेंगी. बोर्ड एग्जाम का आयोजन दो पालियों में होगा. पहली पाली सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक आयोजित होगी. जबकि दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक होगी.
इस वर्ष दोनों क्लास की परीक्षा में लगभग 54 लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. अब परीक्षा की डेट काफी करीब आ गई है, आइए जानते स्टूडेंट्स आखिरी समय में स्टूडेंट्स कैसे परीक्षा की तैयारी को बूस्ट कर सकते हैं. साथ ही एग्जाम सेंटर पर जरूरी गाइडलाइन्स का छात्रों को पालन करना होगा.
इतने स्टूडेंट्स होंगे शामिल
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा में इस बार 27,40,151 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. जबकि इंटरमीडिएट में 26,98,446 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. एग्जाम सेंटर पर फोटोग्राफी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. क्वेश्चन पेपर की सुरक्षा और रखरखाव की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट को सौंपी गई है.
यह भी पढ़ें: SP, SSP, DIG, IG इनमें सबसे पावरफुल कौन? जानिए पुलिस विभाग के सीनियर पदों के बारे में
ऐसे करें तैयारी
दिनभर की पढ़ाई को तीन मुख्य भागों में बांटे सुबह, दोपहर और शाम. सुबह का समय जब दिमाग ताजगी से भरा होता है, इसे कठिन विषयों जैसे गणित और विज्ञान के लिए रखें. वहीं, आसान और हल्के विषयों को दोपहर या शाम के समय पढ़ें. रिवीजन को प्राथमिकता दें, क्योंकि यह आपकी मेहनत को मजबूत बनाता है. साथ ही छात्र मॉक टेस्ट और पिछले वर्षों के प्रश्न पत्र हल करना न केवल परीक्षा की तैयारी का अहम हिस्सा है, बल्कि इससे आपको परीक्षा पैटर्न का भी सही अंदाजा होता है.
यह भी पढ़ें- इंडियन कोस्ट गार्ड में 300 पदों पर भर्ती, जानें किस तरह कर सकते हैं अप्लाई
इन बातों का रखना होगा ध्यान
छात्र जब एग्जाम देने जाएं तो एग्जाम सेंटर पर समय से पहुंच जाएं. देरी से पहुंचने की स्थिति में उन्हें एग्जाम हॉल तक जाने में परेशानी हो सकती है. स्टूडेंट्स किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एग्जाम सेंटर पर न लेकर जाएं. बिना प्रवेश पत्र के एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
ये भी पढ़ें – CISCE आज से शुरू कर रहा 12वीं की परीक्षा, एग्जाम में शामिल होने से पहले जान लें ये बातें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
[ad_2]
Source link