आखिर केजरीवाल को ‘इंसुलिन’ क्यों नहीं दी जा रही? AAP नेता संजय सिंह ने उठाए सवाल, तिहाड़ प्रशासन पर लगाए आरोप
Arvind Kejriwal Insulin Injection: दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में तिहाड़ जेल में कैद सीएम केजरीवाल के शुगर की बीमारी और इंसुलिन इंजेक्शन को लेकर घमासान मचा हुआ है. एक चुनाव प्रचार के दौरान आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद संजय सिंह ने केजरीवाल को इंसुलिन का इंजेक्शन न देने पर तिहाड़ जेल और ईडी पर सवाल खड़ा किया है. सिंह ने कहा, ‘सीएम को इंसुलिन नहीं दिया जा रहा है, अगर डायबिटीज के मरीज को समय पर इंसुलिन नहीं दिया जाए तो उस व्यक्ति के लिए ये जिंदगी और मौत का सवाल बन जाता है…उनको (अरविंद केजरीवाल) मारने की साजिश रची जा रही है… दिल्ली की जनता इस अपराध का जवाब देगी…’
सिंह ने आगे कहा, ‘… एक ऐसा शख्स जिसने बिजली, पानी, मुफ्त शिक्षा, बुजर्गों के लिए तीर्थयात्रा जैसे काम किए, आप उन्हें इंसुलिन की दवा नहीं दे रहे हैं… इतनी ज़ुल्म और ज़्यादती क्यों की जा रही… आपने एक ऐसे मुख्यमंत्री को जेल में डाल दिया है। जनता इस बार चुनाव प्रचार में है… यहां पर कोई भीड़ पैसे देकर नहीं बुलाई गई है…’ उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि दिल्ली की जनता 25 मई को वोट के जरिए इस अपराध का उचित जवाब देगी.
केजरीवाल महीनों से इंसुलिन नहीं ले रहे, AAP डर फैला रही है- तिहाड़ जेल रिपोर्ट में दावा
तिहाड़ जेल प्रशासन ने जारी किया रिपोर्ट
गौरतलब है, तिहाड़ जेल प्रशासन ने शनिवार को दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना को शुगर बिमारी और इंसुलिन की दवा पर रिपोर्ट भेजा है. प्रशासन ने कहा कि 21 मार्च को ईडी की गिरफ्तारी के महीनों पहले से वे इंसुलिन का इंजेक्शन लगवाना बंद कर दिया था. केजरीवाल तेलंगाना के एक प्राइवेट क्लिनिक के डॉक्टर की सलाह पर शुगर की ओरल दवा ले रहे हैं.
‘वह चाचा हैं, जो भी कह लें, मेरे लिए तो आशीर्वाद…’ किसके बयान पर बोले तेजस्वी यादव
इंजेक्शन लगाने की जरूरत नहीं
जेल प्रशासन की रिपोर्ट में कहा गया है कि डॉक्टरों ने केजरीवाल की जांच किया. जिसके बाद कहा गया, ‘न्यायिक हिरासत में विचाराधीन कैदी (केजरीवाल) के सभी स्वास्थ्य की जांच की गई. उनके ब्लड में शुगर का स्तर चिंताजनक नहीं है, और फिलहाल इंसुलिन का इंजेक्शन लगाने की आवश्यकता नहीं है.’
#WATCH | Delhi: AAP MP Sanjay Singh says, ” CM is not being given insulin, if a patient of diabetes is not given insulin on time, for that person it becomes a question of life or death…a conspiracy is being hatched to kill him (Arvind Kejriwal)…people of Delhi will give reply… pic.twitter.com/8WsBx21E3i
— ANI (@ANI) April 20, 2024
.
Tags: Arvind kejriwal, Directorate of Enforcement, Sanjay singh, Tihar jail
FIRST PUBLISHED : April 21, 2024, 03:57 IST