आगरा नगर निगम ने किया कमाल, कबाड़ से बनाई 25 फीट ऊंची लड्डू गोपाल की मूर्ति



HYP 4860171 cropped 18122024 132826 img20241217114645 01 water 1 आगरा नगर निगम ने किया कमाल, कबाड़ से बनाई 25 फीट ऊंची लड्डू गोपाल की मूर्ति

हरिकांत शर्मा/आगरा : शहर भर से इकठ्ठा हुए कबाड़ से कलाकारों ने  बेहद खूबसूरत 25 फीट की विशालकाय लड्डू गोपाल की कलाकृति बनाई है. आगरा नगर निगम ने कबाड़ से कलात्मकता की अनूठी मिसाल पेश की है. शहर भर से इकट्ठा किए गए कबाड़ के समान से नगर निगम के यार्ड में 25 फीट ऊंची लड्डू गोपाल जी की विशाल कलाकृति बनाई जा रही है. यह कलाकृति पूरी तरीके से बनकर तैयार हो गई है. अब इसे शहर के किसी विशेष स्थान पर रखा जाएगा, जो ब्रज की संस्कृति को दर्शाएगा.

कबाड़ से बनी अनोखी कृतियां 

आगरा नगर निगम ने कबाड़ के पुन: उपयोग से पहले भी कई अद्भुत कलाकृतियां बनाई हैं. इनमें भगवान श्री राम के मंदिर का मॉडल, शिव का डमरू, भगवान राम का धनुष, आई लव आगरा, गांधी जी का चश्मा और भारत का नक्शा, कलम दवात, साइकिल जैसी दर्जनों कृतियां शामिल हैं.  जिसमें बैनर-होर्डिंग की पाइप, खराब चद्दर, टायर और अन्य कबाड़ सामग्रियों का इस्तेमाल किया गया है.

विशाल और खूबसूरत है कलाकृति 

कबाड़ से लड्डू गोपाल जी की कलाकृति को आकार देने वाले कलाकार फिरोजखान और संतोष कश्यप ने बताया कि यह कार्य पिछले 3 से 4 महीनों से बनाई जा रही थी. लड्डू गोपाल की यह मूर्ति 25 फीट ऊंची है और इसका चेहरा 15 × 8 फीट का है. इसे 20 × 12 फीट के पेडस्टल पर रखा जाएगा. पूरी तरह से कबाड़ सामग्री से तैयार की जा रही .इस कलाकृति में खराब पाइप, चद्दर, सरिया और टायर का उपयोग किया गया है.लगभग 10 कलाकारों ने मिलकर इसे तैयार किया है.

शहर की शान बनेगी कलाकृति

इस कलाकृति को पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनाने के लिए शहर के किसी प्रमुख स्थल पर स्थापित किया जाएगा. यह न केवल शहर की खूबसूरती को बढ़ाएगी, बल्कि पर्यटकों को ब्रज की संस्कृति और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता से भी जोड़ेगी.

Tags: Hindi news, Local18



Source link

x