आगरा में मूसलाधार बारिश ने बढ़ाईं दुश्‍वारियां, 19 सितंबर को स्कूल रहेंगे बंद


आगरा : आगरा में 12 घंटों से बारिश का कहर जारी है. पिछले 12 घंटे से लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. तो वहीं, वहीं मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की ओर से जारी रेड अलर्ट के बाद डीएम ने स्कूलों को बंद करने का फैसला किया है. साथ ही जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलने को कहा है.

आगरा डीएम अरविंद बेंगारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, भारी बारिश की आशंका को देखते हुए गुरुवार 19 सितंबर को सभी स्कूल एवं शिक्षण संस्थान बंद करने के आदेश दिए हैं. डीएम ने आदेश को कड़ाई से पालन कराने को कहा है.

आदेश का कड़ाई से करना होगा पालन
आगरा डीएम ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि समस्त सरकारी/गैर सरकारी/प्राइवेट स्कूलों में दिनांक 19-09-2024 का अवकाश घोषित किया जाता है विद्यालयों द्वारा यथा सम्भव ऑनलाइन कक्षाओं का संचालन किया जा सकता है. इंटरनल स्कूल एग्जाम /प्रैक्टिकल आदि को परिवर्तित कर दिया जाए, जिसकी सूचना सभी छात्रों/अभिभावकों को स्कूल प्रबन्धन द्वारा अपने स्तर से देना सुनिश्चित किया जाए शिक्षकगण विद्यालय प्रबन्धन के निर्देशानुसार कार्य करेंगे. आदेश का कड़ाई से अनुपालन किया जाना सुनिश्चित किया जाए .इस आदेश की प्रमाणिकता को जनपद की वेबसाइट www.agra.nic.in पर चेक किया जा सकता है.

FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 21:51 IST



Source link

x