आगरा में सर्दी से सिहर उठे लोग, अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल



HYP 4883563 cropped 29122024 233530 20241229 233515 0000 water 1 आगरा में सर्दी से सिहर उठे लोग, अगले दो दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल

आगरा: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में भी देखा जा रहा है. पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश और ठंडी हवाओं के कारण तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. आगरा में रविवार को 12 डिग्री अधिकतम और 9 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा, जिससे लोग सिहर उठे. दिनभर 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली ठंडी हवाओं ने गलन और बढ़ा दी.

सुबह से शाम तक ठंड का प्रकोप
रविवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे. हल्की धूप ने दोपहर में राहत दी लेकिन शाम को फिर बादलों ने डेरा जमा लिया. गलन भरी सर्दी के कारण बुजुर्ग और बच्चे घरों में कैद हो गए. शाम सात बजे से बाजारों में सन्नाटा पसरने लगा. लोग गर्म कपड़ों में लिपटे और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव का सहारा लेते नजर आए.

बारिश से एयर क्वालिटी में सुधार
शुक्रवार और शनिवार को हुई बारिश का असर हवा की क्वालिटी में देखने को मिला. बारिश से आगरा की हवा में सुधार हुआ और इससे कई जगहों के एयर क्वालिटी इंडेक्स में भी सुधार दिखा. आगरा के संजय प्लेस का AQI 72 और शाहजहां गार्डन का AQI 104 रिकॉर्ड किया गया. प्रदूषण में कमी आने से लोगों ने राहत की सांस ली.

मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, अगले दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना बनी रहेगी. इससे ठंड और बढ़ने की संभावना है.

FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 23:56 IST



Source link

x