आज आना था ड्यूटी पर, रात को ही आ गया साइलेंट अटैक – News18 हिंदी
धार. मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग जारी है. इस बीच धार से बड़ी खबर है. यहां लोकसभा चुनाव में काम रहे शख्स की हार्ट अटैक से मौत हो गई. धार के विकास खंड तिरला के बीईओ सुमन वासने को 12-13 मई की रात साइलेंट अटैक आ गया. वे 12 मई को गंधवानी तहसील में मतदान वितरण सामग्री वितरित करने के बाद तिरला पहुंचे थे. उन्हें आज भी ड्यूटी पर जाना था. जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त बृजकांत शुक्ला ने बताया कि वासने की घर पर ही रात करीब 1 बजे मौत हो गई.
गौरतलब है कि धार संसदीय क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 1,94,6627 है. इस सीट पर बीजेपी की सावित्री ठाकुर और कांग्रेस से राधेश्याम मुवेल के बीच कांटे की टक्कर है. यहां उम्मीदवारों की कुल संख्या 7 है. साल 2019 में बीजेपी के छतरसिंह दरबार ने कांग्रेस के दिनेश गिरवाल को हराया था. साल 2014 में बीजेपी की सावित्री ठाकुर ने कांग्रेस के उमंग सिंघार को हराया था. 2009 मे कांग्रेस के गजेन्द्रसिंह राजूखेडी ने बीजेपी के मुकामसिंह किराडे को हराया था. धार संसदीय क्षेत्र का कुल भौगोलिक क्षैत्रफल 8153 वर्ग किलोमीटर है.
यह ख़बर बिल्कुल अभी आई है और इसे सबसे पहले आप News18Hindi पर पढ़ रहे हैं. जैसे-जैसे जानकारी मिल रही है, हम इसे अपडेट कर रहे हैं. ज्यादा बेहतर एक्सपीरिएंस के लिए आप इस खबर को रीफ्रेश करते रहें, ताकि सभी अपडेट आपको तुरंत मिल सकें. आप हमारे साथ बने रहिए और पाइए हर सही ख़बर, सबसे पहले सिर्फ Hindi.News 18.com पर…
FIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 09:48 IST