आज औंधे मुंह गिरा रेखा झुनझुनवाला का फेवरेट शेयर, आगे और डूबेगा या चढ़ेगा? जानें एनालिस्‍ट्स की राय


हाइलाइट्स

आज बीएसई पर सात फीसदी तक गिर गया टाइटन का शेयर. रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल है टाइटन शेयर. राकेश झुनझुनवाला का भी फेवरेट था यह टाटा ग्रुप स्‍टॉक.

नई दिल्‍ली. मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहने के कारण सोमवार, 6 मई को टाइटन कंपनी (Titan Company) के शेयर में जोरदार गिरावट आई. आज टाइटन का शेयर ₹3,535.40 के पिछले बंद भाव के मुकाबले ₹3,481.10 पर खुला. कुछ समय बाद ही यह 7 फीसदी से अधिक गिरकर ₹3,287 के स्तर पर आ गया. समाचार लिखे जाने तक सुबह 11:30 बजे टाइटन शेयर बीएसई पर 6.50 फीसदी की गिरावट के साथ 3305.65 रुपये (Titan Share Price) पर कारोबार कर रहा था. टाइटन शेयर बिग बुल राकेश झुनझुनवाला का फेवरेट शेयर था. उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha jhunjhunwala) सहित कई दिग्‍गज निवेशकों के पोर्टफोलियों में भी यह शामिल है.

वित्‍त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे आशानुरूप न रहने के कारण इस शेयर में बिकवाली देखी जा रही है. कंपनी के ज्वेलरी मार्जिन में लगातार दूसरी तिमाही दबाव रहा. वहीं, कारोबार से मुनाफे में मजबूती देखने को मिली है. टाइटन ने 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का समेकित लाभ 5 फीसदी की वृद्धि के साथ ₹771 करोड़ रुपये रहा. तिमाही के लिए कुल आय सालाना आधार पर 22 प्रतिशत बढ़कर ₹11,472 करोड़ हो गई. एनालिस्टों का कहना है कि कम्पिटीशन बढ़ने और स्टडेड बिक्री में गोल्ड मिक्स ज्यादा होने की वजह से Titan का मार्जिन अनुमान से कमजोर रहा.

ये भी पढ़ें- Indegene IPO : लगाएंगे ₹14,916 तो 7 दिन में होगा 7,920 रुपये का मुनाफा! इस IPO ने काटा ग्रे मार्केट में गदर

क्‍या होगा आगे?
ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने अपने नोट में लिखा है कि मार्जिन में सुस्ती दिखी है. लेकिन, मैनेजमेंट ने ग्रोथ पर ज्यादा फोकस किया है. Jefferies ने इस स्टॉक को ‘होल्‍ड’ करने की राय दी है. ब्रोकरेज ने टाइटन शेयर का टार्गेट प्राइस ₹3,500 प्रति शेयर तय किया है. छोटी अवधि में इस स्टॉक के एक दायरे में ट्रेड करने का अनुमान है. ब्रोकरेज फर्म UBS का कहना है कि डिमांड में सुस्ती जारी रहेगी. चौथी तिमाही में ऊंचे डिस्काउंट और ऑफर्स की वजह से मार्जिन पर दबाव देखने को मिला है. UBS ने स्टॉक पर ‘Neutral’ राय के साथ ₹3,900 प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.

गोल्‍डमैन सॉक्‍स ने दी ‘बाय’ रेटिंग
वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्‍डमैन सॉक्‍स ‘Goldman Sachs’ का कहना है कि आय ग्रोथ में मजबूती जारी है लेकिन प्रतिस्‍पर्धा बढ़ती जा रही है. ऐसे में कारोबारी साल 2025 के लिए मार्जिन विस्तार पर दबाव बढ़ता जा रहा है. ब्रोकरेज फर्म ने टाइटन शेयर पर ‘Buy’ रेटिंग दी है और इस शेयर के ₹3950 का स्‍तर छूने का अनुमान जताया है.

घरेलू ब्रोकरेज फर्म Nuvama का कहना है कि छोटी अवधि में मार्जिन पर दबाव देखने को मिल सकता है. Nuvama ने स्टॉक पर रेटिंग डाउनग्रेड कर Hold के साथ ही टारगेट प्राइस को भी ₹4,016 से घटाकर ₹3,867 प्रति शेयर कर दिया है. एमके ग्‍लोबल ने टाइटन शेयर के लिए ₹4,150 टार्गेट प्राइस तय किया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: BSE Sensex, Business news in hindi, Rakesh Jhunjhunwala, Stock market



Source link

x