आज खुलेगा साल का अंतिम IPO, इश्यू प्राइस से 37 फीसदी ऊपर पहुंचा GMP
Indo Farm Equipment IPO: साल 2024 में एक के बाद एक कई छोटा-बड़ी कंपनियों के आईपीओ निवेश के लिए खुले. इसमें कुछ आईपीओ ने निवेशकों को मालामाल बना दिया. अगर आप भी आईपीओ के जरिए पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके पास अभी भी एक मौका है. दरअसल, आज यानी 31 दिसंबर को साल का अंतिम मेनबोर्ड आईपीओ खुलने जा रहा है. आईपीओ से पहले कंपनी ने 11 इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स से 78.04 करोड़ रुपये जुटाए.
ट्रैक्टर और क्रेन बनाने वाली इंडो फार्म इक्विपमेंट का आईपीओ आज खुलेगा. निवेशक इस आईपीओ में 2 जनवरी तक दांव लगा सकते हैं. कंपनी ने 69 शेयरों का एक लॉट बनाया था. खुदरा निवेशकों के लिए मिनिमम निवेश राशि 14,835 रुपये था. इस आईपीओ का साइज 260.15 करोड़ रुपये है.
शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 7 जनवरी को
इंडो फार्म इक्विपमेंट के आईपीओ में 86 लाख नए शेयर जारी होंगे. साथ ही 35 लाख शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा. आईपीओ में 50 फीसदी हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए, 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के लिए रिजर्व है. 3 जनवरी को अलॉटमेंट फाइनल होगा और शेयरों की लिस्टिंग बीएसई और एनएसई पर 7 जनवरी को होगी.
कहां होगा पैसे का इस्तेमाल
आईपीओ के लिए आर्यमान फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं. रजिस्ट्रार Mas Services Limited है. नए शेयरों को जारी कर हासिल होने वाले पैसों का इस्तेमाल पिक एंड कैरी क्रेन्स के लिए एक नई डेडिकेटेड यूनिट लगाने, कर्ज को पूरी तरह से या कुछ हद तक चुकाने, एनबीएफसी सब्सिडियरी Barota Finance में निवेश और सामान्य कॉरपोरेट मकसदों के लिए किया जाएगा.
ग्रे मार्केट में धूम
यह आईपीओ खुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा है. 30 दिसंबर को यह ग्रे मार्केट में 80 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. लिस्टिंग पर यह शेयर 37.21 फीसदी तक का मुनाफा करा सकता है. संभावित लिस्टिंग कीमत 295 रुपये है. हालांकि मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ग्रे मार्केट से मिले संकेतों की बजाय कंपनी की कारोबारी सेहत के हिसाब से निवेश से जुड़े फैसले लेने चाहिए.
(Disclaimer: आईपीओ में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
Tags: IPO, Share market, Stock market
FIRST PUBLISHED : December 31, 2024, 03:01 IST