आज मेरा दिन था तो… अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का क्यों लिया नाम, कोच और कप्तान का यूं जताया आभार


Last Updated:

अभिषेक शर्मा अपनी बल्लेबाजी से खुश हैं. उन्होंने कहा कि आज मेरे मेंटर युवराज सिंह भी खुश होंगे क्योंकि उनका कहना था कि मैं 15 से 20 ओवर तक क्रीज पर डटा रहूं. अभिषेक ने हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान सूर्यकुमार या…और पढ़ें

आज मेरा दिन था तो... अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का क्यों लिया नाम

अभिषेक शर्मा ने शतक जड़ने के बाद युवराज सिंह को किया याद.

नई दिल्ली. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टी20 में रिकॉर्ड तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले अभिषेक शर्मा ने कहा कि भारतीय कोच और कप्तान उनसे ऐसे रवैये के साथ बल्लेबाजी की उम्मीद करते हैं. ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अभिषेक की 54 गेंद में 135 रन की पारी के दम पर भारत ने 9 विकेट पर 247 रन बनाया.इसके बाद इंग्लैंड को 10.3 ओवर में महज 97 रन पर आउट कर टीम इंडिया ने 150 रन की बड़ी जीत दर्ज की. भारत के लिए इस प्रारूप में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने के बाद अभिषेक ने पुरस्कार समारोह में कहा, ‘आज मेरा दिन था.तो मैंने पहली ही गेंद थे आक्रमण शुरू कर दिया था. मैं कोच और कप्तान का आभार जताना चाहूंगा कि उन्होंने मेरे खेलने के तरीका का समर्थन किया.’

24 साल के वामहस्त बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)  ने कहा, ‘वे मुझ से ऐसे ही रवैये की उम्मीद करते हैं. उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया है.’ अभिषेक ने इस दौरान अपनी पारी में 13 छक्के जड़े जो भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्कों का रिकॉर्ड है. उन्होंने कहा, ‘यह विशेष है, देश के अच्छा प्रदर्शन करने का अहसास हमेशा खास होता है.’ उन्होंने ने जोफ्रा आर्चर के खिलाफ सहजता से छक्का लगाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ‘जब प्रतिद्वंद्वी टीम के गेंदबाज 140 या 150 (किलोमीटर प्रति घंटे) से अधिक की गेंदबाजी कर रहे हों, तो आपको थोड़ा पहले तैयार रहना होता है. ऐसे में बस गेंद पर प्रतिक्रिया दो और अपना शॉट खेलो. जब आप एक विश्व स्तरीय गेंदबाज (आर्चर) को कवर के ऊपर से मारते है तो यह बहुत अच्छा लगता है. मुझे हालांकि आदिल राशिद के खिलाफ शॉट भी वास्तव में पसंद आए.’

अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम को नहीं मिला एक पैसा, मलेशिया से खाली हाथ लौटेंगे विश्व विजेता खिलाड़ी

भारत ने 5वां टी20 मैच 150 रन से जीता, 63 गेंद में इंग्लैंड ने टेके घुटने, टीम इंडिया ने 4-1 से किया सीरीज पर कब्जा

अभिषेक ने कहा कि उनकी इस पारी से उनके मेंटोर दिग्गज भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह खुश होंगे. उन्होंने कहा, ‘वह ( युवराज सिंह) शायद आज खुश होंगे. वह हमेशा चाहते थे कि मैं 15वें, 20वें ओवर तक बल्लेबाजी करूं और मैंने ऐसा करने की कोशिश की है.’

भारत की 150 रन की यह जीत अब टी20 में रनों के अंतर से उसकी दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टीम ने इससे पहले 2023 में न्यूजीलैंड को 168 रनों से हराया था. अभिषेक ने इस दौरान टी20 में किसी भारतीय बल्लेबाज का दूसरा सबसे तेज शतक जड़ा. वह इसके साथ ही इस प्रारूप में भारत के लिए सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज भी बन गए. अभिषेक ने क्रीज पर आते ही मैदान के चारों ओर चौके-छक्के की झड़ी लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया.

homecricket

आज मेरा दिन था तो… अभिषेक शर्मा ने युवराज सिंह का क्यों लिया नाम



Source link

x