आज ही करें बुकिंग, रेलवे की इस स्पेशल ट्रेन में स्लीपर से लेकर एसी तक खाली हैं कई सीटें-Book today itself, many seats from sleeper to AC are vacant in this special train of Railways-All the seats of this train are vacant, book today only, thousands of seats from sleeper to AC are vacant in this special train of Railways.


जमुई. किऊल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को लेकर रेलवे ने एक बड़ी खुशखबरी दी है. इस रूट से राजस्थान और उड़ीसा की यात्रा करने वाले यात्रियों को लेकर चलाई जा रही कई स्पेशल ट्रेन के परिचालन को विस्तारित करते हुए रेलवे ने उसे इस महीने और सितंबर महीने तक चलने का निर्णय लिया है. जिसके बाद अब इस रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.

गर्मियों के शुरुआत में ही रेलवे के द्वारा इस रूट से कई स्पेशल ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई थी. जिसे जून महीने के अंत तक ही चलाया जाना था. लेकिन लोगों को होने वाली सहूलियत को लेकर रेलवे ने एक बार फिर से बड़ा निर्णय लेते हुए इन ट्रेनों के परिचालन को विस्तारित करने का निर्णय लिया है तथा इस रूट पर यात्रा करने वाले लोगों को इस रेल से ट्रेनों से यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी.

खाली है सीटें, अगर जाना है राजस्थान तो आज ही करें बुकिंग
इस रूट पर जिन ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है उसमें 03509 हावड़ा खातीपुरा एक्सप्रेस शामिल है. इस ट्रेन में अगले महीने तक कई सीटें खाली हैं. अगर आप राजस्थान की यात्रा करने वाले हैं तो इस ट्रेन से यात्रा कर सकते हैं. इस ट्रेन में थर्ड एसी में अगले 09 जुलाई को 381 सीट, 16 जुलाई को 526 सीट, 23 जुलाई को 557 तथा 30 जुलाई को 577 सीट खाली है. स्लीपर क्लास में 09 जुलाई और 16 जुलाई को वेटिंग है जबकि 23 जुलाई को 188 सीट तथा 30 जुलाई को 217 सीट खाली है.

सेकेंड एसी में भी 09 जुलाई को 111 सीट, 16 जुलाई को 112 सीट, 23 जुलाई को 134 सीट तथा 30 जुलाई को 135 सीट खाली है. फर्स्ट एसी में 09 जुलाई को 06 सीट, 16 जुलाई को 12 सीट, 23 जुलाई को 14 सीट तथा 30 जुलाई को 14 सीट खाली है. वहीं अगर किराए की बात करें तो झाझा से खातीपुरा तक की यात्रा के लिए स्लीपर क्लास का किराया 730 रुपए, थर्ड एसी क्लास का किराया 1875 रुपए, सेकंड एसी क्लास का किराया 2570 रुपए तथा फर्स्ट एसी के लिए आपको 4060 रुपए का किराया चुकाना पड़ेगा.

राजस्थान जाने वाले यात्रियों को लेकर बड़ी घोषणा
मुख्य संपर्क अधिकारी ने बताया कि किऊल-जसीडीह रेलखंड से होकर चलने वाली गाड़ी संख्या 03007 हावड़ा-खातीपुरा स्पेशल का परिचालन 28 जुलाई तक किया जाएगा. उन्होंने बताया कि यह ट्रेन सप्ताह के प्रत्येक रविवार को चलाई जाएगी. इसके अलावा गाड़ी संख्या 03008 खातीपुरा-हावड़ा स्पेशल अब 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी.

इसके अलावा भी दो ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 03509 आसनसोल खातीपुरा स्पेशल अब 30 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को चलाई जाएगी. जबकि गाड़ी संख्या 03510 खातीपुरा-आसनसोल स्पेशल अब 31 जुलाई तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को चलाई जाएगी. तो अगर आप भी किऊल-जसीडीह रेलखंड पर यात्रा करते हैं तथा राजस्थान या उड़ीसा की यात्रा करने वाले हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है.



Source link

x