आतंक पर सेना का प्रहार, किश्तवाड़ में 24 घंटे में तीसरा मुठभेड़, विलेज गार्ड को मारने वालों पर कसा नकेल


Jammu-Kashmir Encounter:  जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों की गतिविधि बढ़ने के बाद से सेना घाटी में अपना सर्च अभियान तेज कर दिया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को 9 बजे से किश्तवाड़ जिले के चास इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है. ये वहीं आतंकी हैं, जिन्होंने इसी हफ्ते 7 तारीख को दो निर्दोष विलेज गार्ड (गांव के गार्ड) की अपहरण कर हत्या कर दी है. सेना के सूत्रों से मिले जानकारी के मुताबिक फिलहाल 3 से 4 आतंकियो के घिरे रहने की संभावना है. दोनों तरफ से गोलीबारी लगातार जारी है.

पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी जारी है. वहीं, इस क्षेत्र में कुछ आतंकवादियों की होने की विशेष इनपुट के आधार पर पुलिस और सेना की संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया था. रुक-रुक कर गोलीबारी ने की खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि इस सैन्य ऑपरेशन में पैरा स्पेशल फोर्स के जवान भी शामिल हैं. वहीं, जम्मू पुलिस के हवाले से खबर मिली है कि 3 से 4 आतंकी घिरे हैं. ये वहीं आतंकी हैं जिन्होंने कुछ दिन पहले गांव के 2 निर्दोष गार्ड्स की हत्या की थी.

किश्तवाड़ में आतंकवादियों के साथ भारी गोलीबारी में दो सुरक्षाकर्मीतीन पैराट्रूपर्स घायल हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में यह तीसरी मुठभेड़ है. घायल हुए 3 जवानों में एक जूनियर कमीशन अधिकारी (जेसीओ) भी शामिल है. आगे की जानकारी का इंतजार है.

कश्मीर जोन पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी दी है. पुलिस ने एक्स पर अपने पोस्ट के हवाले से बताया, ‘आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी के आधार पर श्रीनगर के जबरवान वन क्षेत्र में पुलिस और सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान चलाया. सेना की इस अभियन के दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई.’

FIRST PUBLISHED : November 10, 2024, 12:41 IST



Source link

x