आतिशी सरकार मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया पद से इस्‍तीफा, AAP भी छोड़ी, क्‍या है वजह?


Kailash Gahlot Resigns: दिल्‍ली सरकार के बड़े मंत्री कैलाश गहलोत ने अपने पद से इस्‍तीफा दे दिया है. वो आतिशी सरकार में परिवहन मंत्री के पद पर कार्यरत थे. इतना ही नहीं उन्‍होंने आम आदमी पार्टी (AAP) भी छोड़ दी है. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्‍होंने यह कदम उठाया. सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स के माध्‍यम से कैलाश गहलोत अपने इस्‍तीफे की जानकारी लोगों को दी. राजधानी में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में कैलाश गहलोत का इस्‍तीफा पार्टी को काफी ज्‍यादा भारी भी पड़ सकता है.

आतिशी को जब दिल्‍ली का सीएम बनाया गया था तब कैलाश गहलोत का नाम भी इस पद के लिए सामने आ रहा था. हालांकि केजरीवाल ने आतिशी को इस बड़ी जिम्‍मेदारी के लिए चुना. जब सीएम जेल में थे तब 15 अगस्‍त पर स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडा फहराने के लिए दिल्‍लाी के उपराज्‍यपाल ने कैलाश गहलोत को ही चुना था. आतिशी सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत ने सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने पत्र में आम आदमी पार्टी की अंदरुनी समस्‍याओं का भी जिक्र किया. उन्‍होने कहा कि हमें इससे पार पाने की जरूरत है. उन्‍होंने अरविंद केजरीवाल की घर को लेकर हुए विवाद का जिक्र करते हुए इसे शीशमहल शब्‍द का इस्‍तेमाल किया.





Source link

x