आधी रात को अचानक धूं-धूं कर जलने लगी बस, लपटें देख लोगों के उड़े होश, मचा हड़कंप
मंदसौर. मंदसौर के नेहरू बस स्टैंड पर खड़ी बस में 18 जून की रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. बस धूं-धूं कर जलने लगी. गनीमत रही कि बस में धुआं फैलने पर भीतर सो रहा कंडक्टर की आंख खुल गई और उसने किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. जब तक वह आग पर काबू पाती, तब तक बस पूरी तरह खाक हो चुकी थी. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है.
गौरतलब है कि, मंदसौर के नेहरू बस स्टैंड श्रीराम नाम की बस पार्किंग में खड़ी हुई थी. कुछ यात्री और बस स्टाफ स्टैंड पर आराम कर रहे थे. इस बीच बस ने अचानक आग पकड़ ली. पहले तो किसी को कुछ पता नहीं चला, लेकिन धीरे-धीरे धुआं बढ़ता गया. लोगों ने बस के पास जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. बस को लपटों ने अपनी चपेट में ले लिया था. जलती बस को देख लोगों के बीच चीख-पुकार मच गई. लोग अपने-अपने तरीके से आग बुझाने की कोशिश करने लगे.
आग पर काबू पाने में मशक्कत
इस बीच लोगों ने फायर ब्रिगेड और पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीमें मौके पर पहुचीं. उन्होंने आग को बुझाना शुरू कर दिया. टीमों को बस की आग बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. क्योंकि, आग काफी तेज थी. जब तक फायर ब्रिगेड आग को बुझा पाती, तब तक वह खाक हो चुकी थी. उसके अंदर का सामान और सीटें, सब जल चुका था.
हो सकता था बड़ा हादसा
इस मामले को लेकर बस मालिक संघ के अध्यक्ष शिखर रातडिया ने बताया कि बस में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग लगी. अगर आग समय पर नहीं बुझाई जाती, तो बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि, उसके आसपास कई यात्री बसें खड़ी हुई थीं. जानकारी के मुताबिक बस शामगढ़ के मेलखेड़ा के रहने वाले अभिषेक काला की थी. यह बस रोज मंदसौर से मेलखेड़ा तक चलती है. इसका मंदसौर के नेहरू बस स्टैंड पर रात में स्टॉप रहता है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Fire incident, Mandsaur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : June 19, 2023, 14:54 IST