आधी रात मां को हुआ चिकन खाने का मूड, पकाने के लिए बेटियों को उठाया, नहीं जागी तो दे डाली खौफनाक सजा
[ad_1]
एक मां अपने बच्चे को काफी मुश्किलों से पालती है. पहले नौ महीने उसे अपने गर्भ में रखती है. उसके बाद उसे पालने में अपनी नींद, भूख-प्यास, चैन सब कुछ खो देती है. शायद यही वजह है कि लोग ऐसा कहते हैं कि एक मां कभी अपने बच्चे का बुरा नहीं सोच सकती. लेकिन शराब एक ऐसी चीज है जो किसी का भी दिमाग खराब कर सकता है. शराब के नशे में इंसान सही-गलत का फर्क भूल जाता है. इसका अंजाम कई बार खौफनाक होता है.
सोशल मीडिया पर मई 2020 की एक घटना को फिर से लोग शेयर कर रहे हैं. ये घटना छत्तीसगढ़ के सूरजपुर की थी. यहां एक महिला ने अपने ही हाथों से अपनी दो बेटियों को टांगी से काट डाला था. बताया गया कि महिला को आधी रात शराब के नशे में मुर्गा खाने की तलब जगी. उसने अपने घर में पल रहे चार मुर्गों को मार भी डाला. लेकिन जब उसकी बेटियां मुर्गा पकाने के लिए नींद से नहीं जागी, तब महिला ने खौफनाक कदम उठा लिया.
देसी शराब का था असर
सूरजपुर के प्रेमनगर के टाकर करमी टिकरा गांव का ये मामला था. यहां रहने वाले कविलास ने अपनी पत्नी राम बाई के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज की. उसने बताया कि उसकी बीवी ने उसकी दोनों बेटियों को टांगी से काट डाला. जब पुलिस ने मौके का जायजा लिया तो पांच और चार साल की बच्चियों की लाश घर में पड़ी थी. पता चला कि उस रात पति-पत्नी शराब पी रहे थे. शराब पीने के दौरान राम बाई को चिकन खाने की तलब उठी. जब उसकी बेटियां चिकन पकाने के लिए नहीं जागी, तो उसने दोनों की हत्या कर दी.
मुर्गों की भी कर दी हत्या
पुलिस को दिए बयान में राम बाई ने कहा कि शराब के नशे में उसे समझ ही नहीं आया कि वो क्या कर रही है. उसने पहले चार मुर्गे मारे. फिर बेटियों को उसे पकाने में मदद करने के लिए आवाज दी. जब बेटियां नींद से नहीं जागी तो टांगी लेकर उनके कमरे में गई. फिर बारी-बारी से दोनों को काट दिया. नशा उतरते ही उसे अहसास हुआ कि उसने क्या कर डाला है. अगली सुबह तक तो उसकी दुनिया ही उजड़ गई. पुलिस ने घटना के बाद राम बाई को अरेस्ट कर लिया था.
Tags: Ajab Gajab, Crime News, Khabre jara hatke, Shocking news, Weird news
FIRST PUBLISHED : July 12, 2024, 11:30 IST
[ad_2]
Source link