आपकी हल्की सी चूक से कई कट्ठा जमीन हो सकती है दूसरे के नाम, ध्यान से करवा लें सर्वे…नहीं तो काटेंगे चक्कर-Due to your small mistake, many acres of land can be transferred to someone else’s name, get the survey done carefully
वैशाली : बिहार में 70 साल बाद हो रहे भूमि सर्वेक्षण के तहत जमीन मालिकों को सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि उनकी जमीन का सही तरीके से सर्वेक्षण हो सके और किसी भी गलती से बचा जा सके. भूमि विवादों से निजात पाने के लिए बिहार सरकार ने यह सर्वेक्षण शुरू किया है, और सभी जिलों में पहले चरण का काम चल रहा है.
जिला बंदोबस्त पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने लोगों से अपील की है कि सर्वे के दौरान जमीन मालिक पूरी तरह सतर्क रहें और यह सुनिश्चित करें कि उनकी जमीन सर्वेक्षण में सही तरीके से दर्ज हो. हालांकि, यदि सर्वेक्षण में कोई गलती हो जाती है, तो रैयतों के पास गजट प्रकाशन से पहले तीन बार आपत्ति दर्ज करने का अवसर है. इन अवसरों का उपयोग कर वे अपनी जमीन से संबंधित गलतियों को सुधरवा सकते हैं. लेकिन एक बार अंतिम प्रकाशन हो जाने के बाद, सुधार की संभावना काफी कम हो जाती है.
वैशाली जिले के सर्वेक्षण की स्थिति
सर्वेक्षण के दौरान ध्यान देने योग्य बातें
FIRST PUBLISHED : August 21, 2024, 23:20 IST