‘आपके 2 नहीं, 4 हैं…’, जब रणवीर इलाहबादिया ने उठाए अक्षय कुमार के बच्चे पैदा करने की झमता पर सवाल


Last Updated:

रणवीर इलाहबादिया उस अश्लील सवाल की वजह से सुर्खियों में हैं जो उन्होंने शो में एक कंटेस्टेंट से पूछा था. पिछले साल रणवीर के पॉडकास्ट में पहुंचे थे तो यूट्यूबर ने एक्टर के टेस्टोस्टेरोन के बारे में बात की थी. यू…और पढ़ें

आपके 2 नहीं, 4 हैं, जब रणवीर इलाहबादिया ने किया अक्षय के टेस्टोस्टेरोन पर तंज

रणवीर इलाहबादिया का पुराना पॉडकास्ट वायरल हो रहा है.

नई दिल्ली. रणवीर इलाहबादिया इन दिनों सुर्खियों में हैं. अपने पॉडकास्ट के लिए सोशल मीडिया पर फेमस यूट्यूबर ने हाल ही में कुछ ऐसा कह दिया, जिसके बाद बवाल बड़ा और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. रणवीर इलाहबादिया हाल ही में समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में नजर आए. वहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से अश्लील बात कर डाली, जिससे नेटिजन्स काफी नाराज हो गए. उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

रणवीर इलाहबादिया ने कंटेस्टेंट से पूछा, ‘क्या आप अपने माता-पिता को हर दिन सेक्स करते देखना चाहेंगे या एक बार शामिल होकर इसे हमेशा के लिए रोक देंगे?’ इस सवाल ने काफी विवाद खड़ा कर दिया है.

जब रणवीर के शो में पहुंचे थे अक्षय
रणवीर की इस बात को लोग सोशल मीडिया पर कड़ा विरोध कर रहे हैं. इस बीच अब लोग उनके डबल मीनिंग कॉमेंट को याद कर रहे है, जो वो अक्सर शो में आए मेहमानों के साथ किया करते रहे हैं. पिछले साल यानी साल 2024 में फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के रिलीज के दौरान जब अक्षय कुमार उनके पॉडकास्ट पर आए थे, तब रणवीर ने एक्टर के बच्चे पैदा करने की झमता (टेस्टोस्टेरोन) के बारे में बात की थी.

‘आपकी आवाज से ही टेस्टोस्टेरोन निकलता है’
उन्होंने अक्षय से कहा था, ‘मुझे लगता है सर, आप टेस्टोस्टेरोन का प्रतीक हैं. आपकी आवाज से ही टेस्टोस्टेरोन निकलता है. ऐसा लगता है आपके दो नहीं, आपके चार हैं.’

रणवीर इलाहबादिया को जब अक्षय ने दिया दो टूक जवाब
रणवीर इलाहबादिया ने अक्षय से यह भी पूछा था, ‘कभी किसी को पेला है आपने?’ इस पर अक्षय ने जवाब दिया, ‘पेला है मतलब क्या होता है? दो मतलब होते हैं पेलने के, पहले तू डिसाइड कर ले कौन सा पेलना बोलना है.’ उस समय, सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा था कि अक्षय ने सही तरीके से रणवीर को जवाब दिया.

सोशल मीडिया पर माफी मांगी
आपको बता दें कि ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ के पूरे विवाद के बाद, रणवीर ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी. उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने कहा, ‘मेरी कॉमेंट न केवल अनुचित था, बल्कि यह मजाकिया भी नहीं था. कॉमेडी मेरा एरिया नहीं है. मैं सिर्फ माफी मांगने के लिए यहां हूं. आप में से कई लोगों ने पूछा कि क्या मैं अपने प्लेटफॉर्म का इस तरह उपयोग करना चाहता हूं और जाहिर है, मैं ऐसा नहीं करना चाहता. मैं किसी भी संदर्भ या स्पष्टीकरण या तर्क देने के लिए यहां नहीं हूं. मैं सिर्फ माफी मांगने के लिए यहां हूं.’

homeentertainment

आपके 2 नहीं, 4 हैं, जब रणवीर इलाहबादिया ने किया अक्षय के टेस्टोस्टेरोन पर तंज



Source link

x