आप भी अपने शहर को कहते हैं जिला? जानिए किस भाषा का शब्द है जिला



<p>कौन जिला से हैं आप? दूसरे शहरों में काम करने वाले लोगों के सामने अक्सर ये सवाल आता है. बोलचाल पंसद करने वाले भी अधिकांश लोग फ्लाइट,ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों से और टैक्सी, ऑटो ड्राइवर से अक्सर पूछ लेते हैं कि कहां के रहने वाले हैं? &nbsp;हम ये भी कह सकते हैं कि बातचीत की शुरूआत भी शहर और जिला पूछने से होती है. आज हम आपको बताएंगे कि जिला और शहर में क्या अंतर होता है और ये किस भाषा का शब्द है.&nbsp;</p>
<p><strong>जिला शब्द</strong></p>
<p>बता दें कि जिला यानि हिंदी में जनपद और अंग्रेजी में डिस्ट्रिक्ट कहते हैं. जीवन में इस शब्द का इस्तेमाल लगभग हर रोज बातचीत के दौरान होता है. क्योंकि किसी भी इंसान की पहचान उसके घर और क्षेत्र से होती है. सवाल ये है कि आखिर जिला किस भाषा का शब्द है. दरअसल जिला को कई लोग फारसी शब्द बताते हैं, कुछ लोग इसे अरबी भाषा का शब्द बताते हैं. हालांकि अरबी में इसे ज़िला कहते हैं और अरबी में इसका मतलब चमक-दमक से भी होता है.</p>
<p>वहीं हिंदी में जिला को जनपद कहते हैं, ये संस्कृत से लिया गया शब्द है. वहीं पुराने समय में जिला के लिए महाजनपद शब्द का इस्तेमाल भी किया जाता था. आज भी देश के कई हिस्सों में जिला शब्द का इस्तेमाल होता है तो कई जगहों पर जनपद शब्द का इस्तेमाल किया जाता है.&nbsp;</p>
<p><strong>सबसे ज्यादा जिलों वाला राज्य</strong></p>
<p>अब सवाल ये है कि आखिर सबसे ज्यादा जिला किस राज्य में है. बता दें कि उत्तर प्रदेश वो राज्य है, जहां सबसे ज्यादा जिले हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 75 जिले और 18 मंडल हैं. वहीं पूरे भारतवर्ष में हर जिला अपने लिए खास है, क्यों हर जगह की अपनी संस्कृति, विरासत और परंपराएं हैं.</p>
<p><strong>सबसे बड़ा और सबसे छोटा जिला</strong>&nbsp;</p>
<p>गुजरात का कच्छ जिला सबसे बड़ा जिला है, जो करीब 45, 674 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. वहीं लद्दाख का लेह जिला देश का दूसरा सबसे बड़ा जिला है, जिसका क्षेत्रफल लगभग 45,110 वर्ग किलोमीटर में फैला है. भारत का सबसे छोटा जिला केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी का माहे जिला है, जो महज 9 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है.</p>
<p><strong>जिला और शहर में अंतर</strong></p>
<p>आपने कई बार अनुभव किया होगा कि लोग जिला और शहर को एक समझते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जिला और शहर दोनों में एक बड़ा अंतर है. एक जिले में कई ग्रामीण क्षेत्र और शहर आते हैं. किसी भी जिले का जो बड़ा और विकसित हिस्सा होता है, उसे शहर कहा जाता है. शहरों में स्कूल, अस्पताल समेत सभी सुविधाएं मौजूद होती हैं.</p>
<p>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/it-is-dangerous-to-drink-tea-and-coffee-all-the-time-during-the-day-icmr-told-when-and-in-what-quantity-they-should-be-drunk-2689734"> ICMR Guidelines: आप भी इस वक्त पीते हैं चाय-कॉफी तो हो जाएं सावधान, ICMR ने अलर्ट जारी कर कही बड़ी बात</a></p>



Source link

x