आप भी हैं 3 बीएचके मकान के मालिक, भूलकर भी सभी कमरों को न बनाएं बेडरूम, किचन का रखें खास ख्याल
Vastu Tips For 3 BHK : हर व्यक्ति अपने घर को संवारने के लिए कई जतन करता है, इस कोशिश में अगर आप वास्तु शास्त्र के कुछ नियमों का पालन करें तो इससे आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव देखा जा सकता है. वास्तु शास्त्र में अलग-अलग संख्या के बेडरूम को लेकर कई नियम बताए गए हैं. आज हमें भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा बता रहे हैं 3 बेडरूम, हॉल और किचन (3BHK) मकान से जुड़े कुछ खास वास्तु टिप्स, जिन्हें अपनाकर आप अपने जीवन को सफल बना सकते हैं.
3 बीएचके घर का प्रवेश द्वार अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि यह ऊर्जा प्रवाह का प्राथमिक माध्यम है.
1. घर का मुख्य प्रवेश द्वार का मुख पूर्व या उत्तर दिशा की ओर होना चाहिए, जिससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह घर में हो सके.
यह भी पढ़ें – नीलम धारण करने से पहले जान लें इसके प्रभाव, राजा से रंक और रंक से राजा बना सकता है यह रत्न, किसे पहनना चाहिए?
2. मुख्य द्वार से घर में रोशनी आनी चाहिए और अगर खिड़कियां हैं तो उसे कभी बंद नहीं करें.
3. कई बार पूरे दिन खिड़कियां खोले रखना हमारे लिए संभव नहीं होता है तो सुबह और शाम को खिड़कियां जरूर खोल के रखें.
रसोई के लिए टिप्स
1. रसोईघर आदर्श रूप से घर के दक्षिण-पूर्व कोने में स्थित होना चाहिए. जिससे सकारात्मकता बनी रहे.
2. खाना पकाने का चूल्हा दक्षिण-पूर्व दिशा में रखा गया हो और भोजन बनाते समय खाना पकाने वाले का मुख पूर्व की ओर होना चाहिए.
3. रसोई घर में हवा आती रहे इस बात का भी आपको ध्यान रखना चाहिए.
बेडरूम के लिए टिप्स
1. अक्सर लोग 3 बीएचके में सभी कमरों को बेडरूम में तब्दील कर देते हैं. ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. किसी एक रूम को ही मास्टर बेडरूम बनाएं.
2. बेडरूम में समय-समय पर सफाई करते रहें. कई बार लोग इसमें कचरा रहने देते हैं और फिर गंदगी से नकारात्मकता आती है.
यह भी पढ़ें – ग्रह दोष से पाना चाहते हैं छुटकारा, घर में लगाएं 5 तरह के पेड़-पौधे, भाग्य का मिलेगा 100% साथ
इन बातों का रखें ध्यान
1. रसोईघर में पीने के पानी की व्यवस्था ईशान कोण में करनी चाहिए.
2. पूजाघर को हमेशा उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में बनाना चाहिए. ऐसा करने से परिवार में सुख की वृद्धि होती है.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : May 7, 2024, 15:29 IST