‘आप मेरे को मरवाओगे यार’, अश्विन के रिटायरमेंट पर रोहित ने पुजारा और रहाणे को क्यों किया याद?


Rohit Sharma

Image Source : GETTY
रोहित शर्मा

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया तीसरा टेस्ट मैच भले ही ड्रॉ पर समाप्त हुआ लेकिन आर अश्विन ने एक बड़ा ऐलान कर सभी को चौंका दिया। गाबा में तीसरा टेस्ट खत्म होते ही अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारत के लिये अनिल कुंबले (619 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा 537 विकेट लेने वाले अश्विन ने ब्रिसबेन में तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद कप्तान रोहित शर्मा के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि यह भारतीय टीम के क्रिकेटर के रूप में उनका आखिरी दिन है। 

रोहित ने अश्विन के जाने के बाद कहा कि हमें उसकी इच्छा का सम्मान करना चाहिए। अश्विन के रिटायरमेंट के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने दिग्गज स्पिनर की तारीफ में जमकर बोला। इस दौरान रोहित शर्मा से एक बड़ी गलती हो गई। दरअसल,  रोहित से एक पत्रकार ने ऐसा सवाल किया जिसका जवाब देते हुए हिटमैन भावनाओं में बह गए और उनसे बड़ी गलती हो गई। पत्रकार ने सवाल किया कि अश्विन संन्यास ले चुके हैं, वहीं इशांत शर्मा, रिद्धिमान साहा, अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा जैसे खिलाड़ी टेस्ट टीम से बाहर हो चुके हैं तो क्या वह इन खिलाड़ियों को मिस करते हैं। 

अश्विन, रहाणे और पुजारा जैसे बड़े खिलाड़ियों पर रोहित ने कहा कि हम मुंबई में बहुत मिलते हैं। रहाणे से मुंबई में मुलाकात होती रहती है। पुजारा बहुत रिजर्व रहते हैं, वे राजकोट में छिपकर रहते हैं। हम अक्सर नहीं मिलते हैं, लेकिन हम कभी-कभी क्रिकेट के मैदान पर मिलते हैं। लेकिन ऐश भी, मुझे यकीन है कि वह अगले 1-2 सालों में आप लोगों के साथ होगा। इसलिए हम उनसे मिलते रहेंगे।

रोहित से हुई भारी भूल 

इस दौरान रोहित को अचानक उन्हें एहसास हुआ कि रहाणे ने अभी तक आधिकारिक रूप से संन्यास नहीं लिया है। इस पर रोहित ने कहा कि अजिंक्य रहाणे ने संन्यास नहीं लिया है, आप मेरे को मरवाओगे यार। तुम लोग मुझे परेशानी में डालोगे। रोहित ने हंसते हुए कहा कि वह ऐसे कह रहे हैं, जैसे तीनों ने संन्यास ले लिया है। पुजारा ने भी अपने संन्यास की घोषणा नहीं की है। आपने उन सभी के नाम एक साथ लिए, इसलिए मैं कह रहा था। वे अभी यहां नहीं हैं। लेकिन उन्हें नहीं पता, वे अभी भी वापस आ सकते हैं, उनके लिए टीम के दरवाजे खुले हैं। केवल ऐश अब नहीं है।

Latest Cricket News





Source link

x