आम नहीं खास हैं AAP ज्वॉइन करने वाले अवध ओझा, जानए कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं ‘कोचिंग गुरु’



OJHA SIR 2024 12 e0939b4300c9fa1555ea7870d5682339 आम नहीं खास हैं AAP ज्वॉइन करने वाले अवध ओझा, जानए कितने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं 'कोचिंग गुरु'

Avadh Ojha Net Worth. मोटिवेशनल स्पीकर और सेलिब्रिटी टीचर अवध ओझा (Avadh Ojha) ने राजनीति का दामन थाम लिया है. यूपीएससी के सबसे मशहूर शिक्षकों में शामिल अवध ओझा ने सोमवार (2 दिसंबर) को अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी (AAP) की सदस्यता ले ली है. AAP की सदस्यता लेने के बाद अवध ओझा ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम लगातार काम करते रहे हैं. अगर कोई हमसे पूछे कि आप राजनीति और शिक्षा के क्षेत्र में किसी एक को चुनना होगा तो हम राजनीति को ही चुनेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवध ओझा अगले साल होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP के उम्मीदवार हो सकते हैं. यूपी के गोंडा से ताल्लुक रखने वाले अवध ओझा छात्रों के बीच ओझा सर (Ojha Sir) के नाम से मशहूर हैं. कोचिंग गुरु से आप नेता बने ओझा के पास करोड़ों की संपत्ति है और इसमें सबसे बड़ा हिस्सा उनके कोचिंग सेंटर्स से होने वाली इनकम का है. इसके अलावा यूट्यूब और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से भी उनको इनकम होती है.

कोचिंग से यूट्यूब चैनल तक करोड़ों में कमाई!
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अवध ओझा की अनुमानित संपत्ति करीब 11 करोड़ रुपये है. अवध ओझा क्लासेस की वेबसाइट के मुताबिक, यूपीएससी जीएस फाउंडेशन कोर्स की फीस ऑनलाइन मोड में 80 हजार रुपये जबकि ऑफलाइन मोड में 1.2 लाख रुपये है.

Avadh Ojha Classes: 20 सालों में बनाया नाम
गौरतलब है क्अ वध ओझा पिछले 22 सालों से स्टूडेंट्स को यूपीएससी कोचिंग दे रहे हैं. अवध ओझा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. सिर्फ इंस्टाग्राम पर ही 22 लाख फॉलोअर्स हैं. ओझा ने अपने कोचिंग करियर की शुरुआत इतिहास विषय के साथ की थी. 1992 में इलाहाबाद पहुंचने के बाद उन्होंने सिविल सेवा की तैयारी शुरू की थी. हालांकि, यूपीएससी के सभी अटेंप्ट पूरे होने के बाद भी वह यूपीएससी क्रैक नहीं कर पाए थे.

FIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 17:05 IST



Source link

x