आरक्षण पर पीएम मोदी ने कांग्रेस के धागे खोल द‍िए, ज‍िसे बड़ा मुद्दा बना रहे थे राहुल गांधी, उसी पर दिखाया आईना



pm modi sansad speech reservation 2024 12 ca46e6606a1aac86446289c564b9e9e4 आरक्षण पर पीएम मोदी ने कांग्रेस के धागे खोल द‍िए, ज‍िसे बड़ा मुद्दा बना रहे थे राहुल गांधी, उसी पर दिखाया आईना

संसद में संव‍िधान पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आरक्षण को मुद्दा बनाया. सरकार को चुनौती देते हुए कहा क‍ि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो आरक्षण का 50 फीसदी वाला दायरा तोड़ देंगे. उन्‍होंने मोदी सरकार को आरक्षण के ख‍िलाफ बताया. लेकिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मौका आया तो उन्‍होंने आरक्षण पर कांग्रेस के धागे खोल द‍िए. बताया क‍ि कैसे जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक आरक्षण के ख‍िलाफ थे. उन्‍होंने जो क‍िया, उसका सबसे बड़ा नुकसान एससी-एसटी और ओबीसी को हुआ.

पीएम मोदी ने कहा, संविधान निर्माताओं ने देश की एकता और अखंडता के हित में धर्म और आस्था के आधार पर आरक्षण की अनुमति नहीं देने का सोचा-समझा फैसला किया था. लेकिन कांग्रेस सत्ता के लालच में और अपने वोट बैंक के तुष्टीकरण में संवैधानिक भावना का उल्लंघन करते हुए इसे आगे बढ़ा रही है. वे धर्म के आधार पर आरक्षण देना चाहते हैं. बाबा साहेब अंबेडकर चाहते थे क‍ि देश कमजोर न हो, इसल‍िए आरक्षण की व्‍यवस्‍था की गई. लेकिन वोट बैंक की राजनीत‍ि में डुबे हुए लोगों ने धर्म के आधार पर, तुष्‍ट‍िकरण के आधार पर आरक्षण में कुछ न कुछ नुक्‍ताच‍ीनी करने की कोश‍िश की है.

नेहरू से राजीव निशाने पर
-पीएम मोदी ने कहा, आरक्षण की कथा बहुत लंबी है. जवाहर लाल नेहरू से लेकर राजीव गांधी तक कांग्रेस के प्रधानमंत्र‍ियों ने आरक्षण का लगातार विरोध क‍िया है. आरक्षण के व‍िरोध में स्‍वयं नेहरू जी ने मुख्‍यमंत्र‍ियों को चिट्ठी ल‍िखी है.

-इतना ही नहीं, सदन में आरक्षण के ख‍िलाफ लंबे-लंबे भाषण इन लोगों ने द‍िए हैं. बाबा साहेब अंबेडकर समता के ल‍िए आरक्षण लेकर आए, लेकिन इन लोगों ने उसके ख‍िलाफ भी झंडा ऊंचा क‍िया हुआ था. दशकों तक मंडल कमीशन की रिपोर्ट को डिब्‍बों में डाल द‍िया.

-जब कांग्रेस को देश ने हटाया, तब जाकर ओबीसी को आरक्षण मिला. तब तक आरक्षण नहीं मिला. ये कांग्रेस का पाप है. अगर उस वक्‍त इन्‍हें आरक्षण मिला होता तो आज देश के अनेक सीनियर पदों पर ओबीसी समाज के लोग भी होते. लेकिन नहीं होने द‍िया.

धर्म के आधार पर आरक्षण देने की कोश‍िश हो रही
-पीएम मोदी ने कहा, जब हमारा संव‍िधान बन रहा था तब संव‍िधान निर्माताओं ने धर्म के आधार पर आरक्षण होना चाह‍िए या नहीं, इस पर कई द‍िनों तक बहस और चर्चा की थी. सबने माना क‍ि भारत जैसे देश की एकता और अखंडता के ल‍िए धर्म या संप्रदाय के आधार पर आरक्षण नहीं हो सकता.

-पीएम मोदी ने कहा, संव‍िधान निर्माताओं ने सोच विचार कर यह फैसला ल‍िया गया था. लेकिन कांग्रेस ने अपनी वोट बैंक को खुश करने के लिए धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेल रही है. कोर्ट से बार-बार नकारा जा रहा है, लेकिन अलग-अलग तरीका दिखाकर उसे लागे करना चाहते हैं.

Tags: Muslim reservation, Narendra modi, OBC Reservation, Parliament Winter Session, PM Modi, Rahul gandhi, SC Reservation



Source link

x