आसमान में इतने ऊंचाई तक जा सकता है हवाई जहाज, फिर क्यों कम ऊंचाई पर उड़ते हैं प्लेन



<p>आज के वक्त अधिकांश लोग फ्लाइट से सफर करना पसंद करते हैं. फ्लाइट से सफर करने पर कई दिनों का सफर चंद घंटों में पूरा हो जाता है. वहीं फ्लाइट की टिकट सस्ती होने के बाद अब आम इंसान भी फ्लाइट में सफर कर पा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आसमान में फ्लाइट कितनी ऊंचाई तक उड़ता है. आज हम आपको बताएंगे कि आखिर फ्लाइट कितनी ऊंचाई तक उड़ सकता है.&nbsp;</p>
<p><strong>फ्लाइट</strong></p>
<p>पहले ये जानते हैं कि भारत में हर रोज कितनी फ्लाइट्स उड़ती हैं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय के मुताबिक भारत में हर रोज 6000 से ज्यादा फ्लाइट्स आसमान में होती हैं. इसमें 3,061 प्रस्थान उड़ानें और 3,058 आगमन उड़ान शामिल है. इसमें देशी और विदेशी दोनों उड़ानें शामिल हैं. वहीं अमेरिका में हर दिन 42,000 विमान उड़ान भरते हैं, जिनमें से किसी भी समय 5,000 विमान आसमान में होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि विमान आमतौर पर धरती से 9 से 12 किमी की ऊंचाई पर उड़ान भरते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/gk/iphone-craze-increases-in-india-highest-number-of-people-buying-iphone-on-emi-2787911">भारत में आईफोन का बढ़ा क्रेज, ईएमआई पर I PHONE खरीदने वालों की संख्या सबसे अधिक</a></strong></p>
<p><strong>फ्लाइट कितनी ऊंचाई पर</strong></p>
<p>बता दें कि फ्लाइट उड़ाने की उच्&zwj;चतम सीमा 42,000 फीट है. दरअसल इससे ज्&zwj;यादा ऊंचाई पर लेकर जाने के लिए प्लेन के इंजन को बहुत ज्&zwj;यादा ताकत लगानी पड़ेगी. इसके अलावा प्&zwj;लेन के केबिन में प्रेशर बहुत ज्&zwj;यादा घट जाएगा. इसलिए सुरक्षा के लिहाज से प्लेन एक तय ऊंचाई के भीतर ही उड़ सकते हैं. वहीं ऊंचाई को कम या ज्यादा करने के लिए पायलट को लागतार ATC से निर्देश मिलते रहते हैं.</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/use-of-animal-fat-in-the-prasad-of-tirupati-temple-know-how-to-detect-adulteration-of-animal-fat-in-food-items-2787898">खाने की चीजों में कैसे पता चलती है एनिमल फैट की मिलावट, किस तरह होता है यह लैब टेस्ट?</a></strong></p>
<p><strong>विमान की उड़ान</strong></p>
<p>कामर्शियल विमान की उड़ान आम तौर पर 31,000 (9.4 किमी) और 38,000 फीट (11.5 किमी) के बीच उड़ान भरते हैं. वहीं करीब 5.9 से 7.2 मील आमतौर पर विमानों को इतनी ऊंचाई में पहुंचने में 10 मिनट लगते हैं. विमान इस ऊंचाई से कहीं अधिक ऊंचाई पर उड़ान भर सकते हैं, लेकिन इससे सुरक्षा संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. उदाहरण के लिए ऊंची उड़ान भरने का मतलब तेजी से विघटन जैसी आपातकालीन स्थिति में सुरक्षित ऊंचाई पर लौटने में अधिक समय लगता है.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें:<a href="https://www.abplive.com/gk/hackers-also-have-their-eyes-on-the-supreme-court-not-pakistan-but-this-country-has-the-biggest-hand-in-cyber-attacks-2787884">सुप्रीम कोर्ट पर भी हैकर्स की नजर, पाकिस्तान नहीं साइबर हमलों में इस देश का है सबसे बड़ा हाथ</a></strong></p>
<p><strong>हेलीकाप्टरों की उड़ान&nbsp;</strong></p>
<p>अब आप सोच रहे होंगे कि हेलिकॉप्टर कितनी ऊंचाई पर उड़ सकते हैं. बता दें कि हेलीकाप्टरों को मुख्य रूप से छोटी दूरी तक उड़ान भरने के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये आमतौर पर हवाई जहाज की तुलना में बहुत नीचे उड़ते हैं. जानकारी के मुताबिक लगभग सभी हेलिकॉप्टर आमतौर पर 10,000 फीट से नीचे ही उड़ान भरते हैं.&nbsp;</p>
<p><strong>ये भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/gk/now-it-is-the-turn-of-samudrayaan-mission-in-india-indian-scientists-are-continuously-making-progress-in-research-2787846">चंद्रयान-मंगलयान के बाद अब समुद्रयान की बारी, जानें क्या हासिल करना चाहता है भारत</a></strong></p>



Source link

x