आसान नहीं था गाजियाबाद से कान्स तक का सफर, शाहिद कपूर संग काम करना चाहती हैं कृतिका जैन

[ad_1]

गाजियाबाद. मेहनत और जज्बे से इस दुनिया में सब कुछ पाया जा सकता है. इसी वाक्य को सच कर दिखाया है गाजियाबाद की कृतिका जैन ने, जिन्होंने जिले का नाम विश्व स्तर पर रोशन किया है. हाल ही में फ्रांस में आयोजित 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनियाभर के बड़े सितारों के बीच कृतिका को रेड कार्पेट पर चलने का मौका मिला. इस एक मौके के लिए कई बड़े हॉलीवुड और बॉलीवुड सितारे कड़ी मेहनत करते हैं. इस मुकाम के बाद कृतिका के परिवार में खुशी का माहौल है. गाजियाबाद से फ्रांस तक के इस सफर के बारे में हमारी टीम ने कृतिका से खास चर्चा की.

कृतिका जैन लोकल 18 को बताती हैं कि गाजियाबाद से फ्रांस तक का ये सफर बहुत अच्छा रहा. बचपन से ही सपना था कि मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना भविष्य बनाऊं. जब भारत से अमेरिका शिफ्ट हुई, तब इस सपने को उड़ान मिल गई. वहां मेहनत करने के बाद कई सारे बड़े इंटरनेशनल मॉडलिंग के ऑफर मिले, जिसमें न्यूयॉर्क फैशन वीक, मिलान फैशन शो, दुबई फैशन शो और कई सारे बड़े ब्रांड के साथ भी काम करने का मौका मिला. वहां से निमिषा सिंह का साथ मिला, जो उनकी डिजाइनर हैं और हमेशा ही सहयोग करती हैं.

बड़े सितारों की रही मौजूदगी

कृतिका ने बताया कि सभी सेलिब्रिटी को कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना एक स्लॉट मिलता है. वहां कई बड़े सितारे मौजूद थे, तो उनके बीच रेड कार्पेट पर चलना किसी सपने जैसा ही था. सोशल मीडिया पर मेरी तस्वीर काफी वायरल हुई क्योंकि मेरी ड्रेस काफी यूनिक थी. जो ड्रेस मैंने पहनी थी वह अमेरिका पैरेट की थीम पर बनी हुई थी. इसका सारा क्रेडिट डिजाइनर निमिषा सिंह को जाता है.

परिवार और करियर को मैनेज करना चुनौती

कृतिका के सामने चुनौतियां यही थीं कि उनका परिवार है और एक बेटा भी. ऐसे में परिवार को भी देखना था और मॉडलिंग करियर को भी. लेकिन इन सभी में पति का बहुत ज्यादा सहयोग मिला और इसलिए ही दोनों कार्यों को कृतिका मैनेज करने में सफल हुईं. आगे उनका सपना बॉलीवुड में शाहिद कपूर के साथ काम करने का है.

Tags: Festival De Cannes, Ghaziabad News, Local18, Shahid kapoor, UP news

[ad_2]

Source link

x