इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, टी20 वर्ल्ड कप के बाद हुई इस खिलाड़ी की वापसी
इंग्लैंड की टीम इस वक्त वेस्टइंडीज के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे सीरीज खेली जा रही है। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। वनडे सीरीज के पहले दो मुकाबलों के बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं। टी20 सीरीज का पहला मैच 10 नवंबर से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम और उनके फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। इंग्लैंड का एक स्टार खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हो गया है और टी20 वर्ल्ड कप के बाद इंग्लैंड के स्क्वाड में वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के वाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान जोस बटलर हैं।
कैसे चोटिल हो गए थे बटलर
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज पहुंच गए हैं। वहां पहुंचते ही उन्होंने अपना काम भी शुरू कर दिया है। बटलर को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद से ही उनकी टीम काफी ज्यादा मिस कर रही थी। बटलर पिछले चार महीने से काफ इंजरी के कारण अपनी टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेल सके। वर्ल्ड कप के दौरान ही बटलर चोटिल हुए थे। हालांकि उन्होंने वर्ल्ड कप में अपनी टीम के लिए सभी मैच खेले। उसके बाद ही वह रेस्ट पर गए।
नई भूमिका में नजर आएंगे बटलर
इंग्लैंड की टीम में बटलर की वापसी के बावजूद, फिल साल्ट विकेटकीपिंग करेंगे। बटलर पूरी टी20 सीरीज के दौरान बतौर बल्लेबाज खेलेंगे। साल्ट ने हाल ही में कहा कि मैंने हाल ही में इंग्लैंड के लिए बहुत कुछ नहीं किया है। लेकिन मुझे विकेटकीपिंग करना पसंद है। मुझे लगता है कि मैं टीम के लिए सबसे ज्यादा योगदान इसी क्षेत्र में दे सकता हूं। वहीं बटलर ने भी सितंबर में कहा था कि अगर उनके विकेटकीपिंग छोड़ने से टीम को फायदा मिलता है तो वह इसके लिए भी तैयार है। उन्होंने कहा था कि मैं विकेटकीपिंग छोड़ने के लिए तैयार हूं और मिड-ऑफ पर खेल सकता हूं। मैं देखना चाहता हूं कि ये कैसा लगता है। अगर इससे मेरी कप्तानी में मदद मिलती है तो मैं इसके लिए तैयार हूं।
यह भी पढ़ें
शाकिब अल हसन के बॉलिंग एक्शन पर उठे सवाल, लिया जा सकता है बड़ा फैसला
फुटबॉल मैच में बिजली गिरने से हुई प्लेयर की मौत, VIDEO देख आप भी जाएंगे कांप