इंटरनेट पर वायरल हुआ इंदौरी शाहरुख खान, लोग बोले – ये तो कौआ बिरयानी वाला लग रहा


इंटरनेट पर वायरल हुआ इंदौरी शाहरुख खान, लोग बोले - ये तो कौआ बिरयानी वाला लग रहा

शाहरुख खान का नया हमशक्ल, देखें अपने रिस्क पर


नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर आपने बॉलीवुड स्टार्स के कई हमशक्ल देखे होंगे लेकिन हम आपके लिए एक ऐसा नगीना लेकर आए हैं जिसे देखकर आपके मुंह से भी एक बात निकलेगी हे भगवान ये क्या देख लिया. इसे आप कलयुग का सबसे बड़ा टॉर्चर भी कह सकत हैं या फिर ओवर कॉन्फिडेंस का चरम कि इस इंसान ने खुद सीधे रोमांस किंग का लुक अलाइक बता डाला. इंदौरी एसआरके नाम के इस शख्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर असली नाम तक नहीं बताया. ये खुद को इंदौरी एसआरके कहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इन्हें सोशल मीडिया पर 145K लोग फॉलो करते हैं. इंस्टाग्राम पर ये अभी तक 489 पोस्ट कर चुके हैं और अपनी ज्यादातर पोस्ट में ये शाहरुख खान की मिमिक्री या नकल करते ही दिखते हैं.

फिलहाल जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें आप देखेंगे कि वह शाहरुख खान के डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को भी फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं और साथ ही साथ कमेंट कर खूब खिंचाई भी कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, हल्की आंच में भुना हुआ शाहरुख खान. एक ने लिखा, भाई जान आज लग रहे हो शाहरुख खान जैसे, आई लाइक यू. एक बोला, अरे ये तो कौआ बिरयानी वाले जैसा लग रहा है. एक ने लिखा, ये तो मलेरिया वाले शाहरुख खान लग रहे हैं. एक ने कमेंट किया, कोई भी भाई धक्का मुक्की ना करो गाली देने का मौका सबकु मिलेगा. कुल मिलाकर हर कोई इस वीडियो पर कमेंट करता दिखा. अब आप ही बताइए भले ही इस शख्स की शक्ल कहीं से भी शाहरुख से ना मिलती हो लेकिन सोशल मीडिया पर सबका ध्यान तो खींच ही लिया.







Source link

x