इंटर की परीक्षा देने आ रहे हैं गोपालगंज? जाम का करना पड़ सकता है सामना, इन शॉर्टकट रूट्स का करें उपयोग


Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Gopalganj Inter Exam Traffic Plan: परीक्ष्रा के दिन गोपालगंज शहर में जाम लगने की समस्या आम हो जाती  है. इस दौरान शहर के मुख्य चौक-चौराहे पर जाम की स्थिति बन जाती है. ऐसे में परीक्षार्थियों को लेट होने तथा परीक्…और पढ़ें

इंटर परीक्षा में जाम का करना पड़ सकता है सामना, इन शॉर्टकट रूट्स का करें उपयोग

गोपालगंज शहर

हाइलाइट्स

  • गोपालगंज में इंटर परीक्षा के दौरान जाम की संभावना अधिक है.
  • परीक्षार्थियों को शॉर्टकट रूट्स का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
  • शहर में 33 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, 39,049 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

गोपालगंज. शनिवार से बिहार बोर्ड के इंटरमिडिएट की परीक्षा शुरु हो रही है. यदि आप परीक्षार्थी हैं या परीक्षार्थी के अभिभावक हैं, तो आप इस खबर को जरुर पढ़ लेना चाहिए. परीक्षा के दौरान शहर में जाम लगने की समस्या आम हो जाती है. ऐसे में परीक्षार्थियों को लेट होने तथा परीक्षा छूटने का भी डर रहता है. आप इस खबर में यह समझ लीजिए कि शहर में किन जगहों पर जाम अधिक लगने की संभावना रहेगी. और जाम की स्थिति में सेंटर पर पहुंचने के लिये आसान रुट कौन सा रहेगा.

परीक्षा के दौरान जाम की स्थिति होती है उत्पन्न

परीक्षा दौरान शहर में जाम लगने की संभावना अधिक रहेगी. सामान्य दिनों में जाम से जूझते शहर में परीक्षा के दौरान को जाम से निपटना परीक्षार्थी और प्रशासन सहित सभी के लिए एक चुनौती होगी. हालांकि शहर में परीक्षा के दौरान जाम ना लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किया है, लेकिन सहुलियत के लिये आम लोगों को भी सचेत रहना होगा. परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे, तो सबसे बेहतर होगा. अन्यथा जाम आपकी परीक्षा में रोड़ा बन सकता है. हर साल परीक्षा के दिनों में लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है. इस बार भी शहर में 15 हजार की अतिरिक्त भीड़ बढ़ेगी. वहीं लगभग सात हजार अतिरिक्त दोपहिया व चारपहिया वाहन आएंगे. सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर की सड़कों का हाल क्या होगा?

यहां लग सकता है सर्वाधिक जाम

अरार मोड़ से आंबेडकर चौक तक रहेगी भीड़.

ब्लॉक मोड से थाना मोड़ तक.

जादोपुर रोड में भी लग सकता है जाम.

हॉस्पिटल गेट से मिल रोड में जाना होगा मुश्किल.

तुरकहां नहर के पास गोपालगंज.

सीवान पथ पर चलना मुश्किल.

पोस्ट ऑफिस चौक से थाना चौक तक रहेगी भीड़.

शहर आने का आसान तरीका

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए शॉर्टकट रूट का करें प्रयोग

पूर्वांचल से जाने वाले परीक्षार्थी कमला राय कॉलेज, डीएवी, एमएम तुरकहा के लिए अरार से सीधे निकलें.

वीएम, एसएस बालिका तथा महेंद्र महिला कॉलेज केंद्र पर जाने के लिए पूरब से आने वाले परीक्षार्थी अरार से हजियापुर मोड़ होते हुए निकलें.

कुचायकोट की ओर से आने वाले कमला राय, महेंद्र महिला, वीएम और एसएस बालिका के लिए हाइवे होकर निकलें तथा डीएवी व तुरकहां जाने के लिए पोस्ट ऑफिस चौक होकर निकलें.

प्रशासन ने की है पूरी तैयारी  

ट्रैफिक डीएसपी शैलेश मिश्रा ने बताया कि परीक्षा के दौरान जाम से निपटने के लिए पुख्ता तैयारी की गई है. प्रत्येक परीक्षा केंद्र के समीप ट्रैफिक पुलिस की तैनाती रहेगी. इसके अलावे चौक-चौराहे पर विशेष बल के साथ पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. आवश्यकता पड़ने पर शहर में रूट डायवर्ट तथा कुछ गाड़ियों के इंट्री पर भी रोक लगाई जाएगी.

इंटर परीक्षा के लिए जिले में बने हैं 33 केंद्र

शनिवार से शुरू हो रही परीक्षा के लिए जिले भर में 33 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं, जहां कुल 39,049  परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. सदर अनुमंडल में 15 तथा हथुआ अनुमंडल में 18 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. परीक्षा कदाचारमुक्त हो, इसके लिए प्रशासन जहां पूरी तरह से तैयार है. परीक्षा एक फरवरी से 15 फरवरी तक चलेगी. इस परीक्षा में 19 हजार 216 छात्र तथा 19 हजार 833 छात्राएं शामिल हो रही है.

homebihar

इंटर परीक्षा में जाम का करना पड़ सकता है सामना, इन शॉर्टकट रूट्स का करें उपयोग



Source link

x