इंडिया में नहीं मिलेगा 7000mAh बैटरी वाला इससे सस्ता फोन! 8GB RAM देख खरीदने के लिए दौड़ पड़ी जनता



itel P40 इंडिया में नहीं मिलेगा 7000mAh बैटरी वाला इससे सस्ता फोन! 8GB RAM देख खरीदने के लिए दौड़ पड़ी जनता
फोन खरीदते समय कुछ लोग कैमरा फीचर देखते होंगे, तो कई लोग रैम या फिर बैटरी  पर ध्यान देते होंगे. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कि सिर्फ अपने बजट के हिसाब से फोन की कीमत देखते हैं. स्मार्टफोन खरीदने के लिए अगर आप किसी सेल या ऑफर का इंतज़ार कर रहे हैं तो आपके लिए अमेज़न प्राइम डे सेल कई डिस्काउंट और डील्स दे रही है.

इसी कड़ी में बात करें बेस्ट डील की तो ग्राहक itel P40+ को काफी सस्ते दाम पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इसे 9,999 रुपये के बजाए 8,099 रुपये में घर ला सकते हैं. इतना ही नहीं सेल में से इसे 7,289 रुपये में खरीदा जा सकता है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 7000mAH की तगड़ी बैटरी, 4जीबी रैम+128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है. आइए जानते हैं सभी फीचर्स के बारे में. स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो फोन में 6.8 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले है. डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट मिलता  है, और ये 720 x 1,640 पिक्सल रेजोलूशन मिलता है. फोन में ऑक्टा-कोर यूनिसोक T606 प्रोसेसर और 4GB तक रैम का सपोर्ट मिलता है. इसके रैम को 8 जीबी तक वर्चुअली बढ़ाया जा सकता है. फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट और एंड्रॉयड 12 के साथ आता है. कैमरा सेटअप की बात करें तो itel P40+ में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा सेंसर AI मिलता है. फोन में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. इस फोन की सबसे खास इसकी बैटरी है. पावर के लिए Itel P40+ में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Itel P40+ की बैटरी को लेकर दावा किया गया है यह एक बार चार्ज करने पर 18 दिनों तक का स्टैंडबाय टाइम, 72 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक और 41 घंटे तक का टॉक टाइम देने का वादा करती है.

 



Source link

x