इंदौर में पहुंच गया मानसून? झमाझम बारिश से पूरा शहर तरबतर, गर्मी और उमस से मिली राहत
इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर में शुक्रवार सुबह से बादल छाए रहे और कुछ देर के लिए धूप भी निकली. फिर सुबह करीब 11 बजे बारिश का दौर शुरू हो गया, जिससे पूरा शहर तरबतर हो गया. सड़कों से पानी बह निकला. शुरुआत में धीमी, लेकिन बाद में तेज बारिश के चलते लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली. हालांकि, मौसम विभाग का कहना है कि अभी इंदौर में मानसून पूरी तरह सक्रिय नहीं हुआ है. यह प्री-मानसून की एक्टिविटी है.
लगभग आधे घंटे की बारिश से शहरवासियों को राहत मिल गई और इसके बाद मौसम खुशगवार हो गया. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि इंदौर में जून के तीसरे हफ्ते में अभी प्री मानसून की गतिविधियां बनी हुई हैं. इसके चलते ही सुबह से मौसम में बदलाव हुआ और बारिश शुरू हो गई. मानसून के लिए अभी तीन से चार दिन तक और इंतजार करना पड़ेगा. इसके बाद जून माह के अंत में जोरदार बारिश का नजारा देखने को मिलेगा.
बारिश के बाद ट्रैफिक जाम
जैसे ही बारिश शुरू हुई तो लगभग पांच मिनट में ही सड़कें सूनी हो गईं और दो पहिया वाहन चालकों ने अपने वाहन सड़क किनारे खड़े कर बारिश से बचने की जगह ढूंढी. बारिश के बंद होते ही सभी प्रमुख मार्गों पर एक साथ वाहनों के निकलने से कुछ देर के लिए ट्रैफिक का दबाव बढ़ गया और यातायात पुलिसकर्मी ट्रैफिक संभालते नजर आए.
वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव
मौसम विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्रन ने बताया कि वर्तमान में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव है. इस वजह से प्रदेश में तेज आंधी, बारिश हो रही है या फिर तेज हवाएं चल रही हैं. अगले कुछ दिन तक ऐसा ही दौर रहेगा. मौसम प्रणालियों में बदलाव के कारण गुरुवार शाम भोपाल समेत कई जिलों में बारिश हुई. वहीं, गरज-चमक की स्थिति रही. इससे पहले, कई जगहों पर गर्मी का असर भी देखने को मिला. सतना का चित्रकूट सबसे गर्म रहा. यहां दिन का टेम्प्रेचर 43.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
Tags: Indore news, Local18, Monsoon Update, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : June 22, 2024, 24:03 IST