इक्विटी में निवेश के लिए कैसा रहेगा अगला साल, रिटर्न बढ़ेगा या कम होगा मुनाफा
नई दिल्ली. जैसे-जैसे हम 2025 में प्रवेश कर रहे हैं, वित्तीय बाजार निवेशकों के लिए अवसरों और चुनौतियों का मिश्रण लेकर आए हैं. इक्विटी और डेट मार्केट्स में म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को उनकी संपत्ति बढ़ाने और मौजूदा रुझानों का लाभ उठाने में मदद कर सकते हैं. 2024 में भारतीय शेयर बाजार ने उच्च अस्थिरता और चुनौतियों के बीच मजबूत प्रदर्शन किया. वैश्विक घटनाओं, भारतीय अर्थव्यवस्था में मंदी, और सरकारी खर्च में देरी के बावजूद, हाल ही में सीआरआर (कैश रिजर्व रेशियो) में कटौती और सरकारी खर्च में बढ़ोतरी की उम्मीद से बाजार में सुधार की संभावना बढ़ी है.
2025 में भारतीय शेयर बाजार मजबूत आर्थिक वृद्धि और डिजिटल इनोवेशन के कारण आगे बढ़ने की उम्मीद है. कैपिटल गुड्स, टेक्नोलॉजी, फाइनेंशियल सर्विसेज, कंजम्पशन, और हेल्थकेयर जैसे सेक्टर्स में चमक देखने को मिल सकती है. इसके अलावा, सेमीकंडक्टर्स, इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग, नवीकरणीय ऊर्जा, और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी जैसे उभरते क्षेत्र निवेशकों का ध्यान आकर्षित कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Top Equity Funds : इन पांच स्कीम्स में जिन्होंने लगाया पैसा उनकी तो निकल पड़ी
सरकारी खर्च और इसका प्रभाव
अक्टूबर 2024 तक, सरकार ने ₹4,66,545 करोड़ पूंजीगत व्यय किया है, जो बजट ₹11,11,111 करोड़ का केवल 42% है. उम्मीद है कि वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में खर्च बढ़ेगा, जिससे इन्फ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस, और रेलवे जैसे सेक्टर्स में सुधार होगा.
डेट मार्केट आउटलुक
आरबीआई की मुद्रास्फीति को 4% के लक्ष्य तक नियंत्रित करने की कोशिश अगले साल डेट मार्केट को प्रभावित करेगी. लंबी अवधि के बांडों की मांग मजबूत बनी रह सकती है क्योंकि बीमा कंपनियों, ईपीएफओ और पेंशन फंड जैसे संस्थान निवेश जारी रखेंगे.
वैश्विक घटनाओं का प्रभाव
अमेरिका में राष्ट्रपति ट्रंप की नीतियों और चीन में ग्रोथ सुधार के लिए नई योजनाओं से वैश्विक बाजारों में अस्थिरता आ सकती है. फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती सीमित हो सकती है, जिसका प्रभाव भारतीय बाजार पर भी पड़ेगा.
निवेश के लिए म्यूचुअल फंड क्यों?
म्यूचुअल फंड्स निवेशकों को बाजार की अस्थिरता से बचाते हुए उनकी संपत्ति बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. विशेषज्ञ फंड मैनेजर्स की सलाह और उचित रणनीतियों के साथ निवेशक अपने वित्तीय लक्ष्य हासिल कर सकते हैं.
Tags: Business news
FIRST PUBLISHED : December 29, 2024, 03:01 IST