इजरायली PM नेतन्‍याहू और हमास चीफ को वारंट भेजने वाले करीम खान को जानते हैं? पाक‍िस्‍तान से है कनेक्‍शन


नई दिल्‍ली. इस वक्‍त इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट (ICC) में इजरायल-हमास जंग को लेकर एक मुकदमा चल रहा है. इस मुकदमे में इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू और हमास के टॉप-3 लीडर को आरोपी बनाया गया है. मांग की गई है कि इन नेताओं के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी किया जाए. बीते साल इजरायल पर 7 अक्टूबर को हमास द्वारा किए गए हमले और फिर उसके बाद जवाबी एक्‍शन लेने वाले इजरायल की गतिविधियों के चलते गाजा में हो रही मौतों का मुद्दा इस याचिका में उठाया गया है.

यह याचिका इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट के प्रॉसिक्‍यूटर करीम असद अहमद खान की तरफ से किया गया है. ब्रिटिश वकील करीम खान 2021 से ICC इंटरनेशनल क्रिमिनल लॉ और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट लॉ में विशेषज्ञ हैं. यदि कोर्ट इस पैनल द्वारा की गई अपील को मान लेता है तो इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और रक्षा मंत्री योव गैलेंट के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाएगा. हमास के तीन शीर्ष नेता याह्या सिनवार, इस्माइल हनियाह और मोहम्मद दियाब इब्राहिम अल-मसरी के खिलाफ अरेस्‍ट वारंट जारी हो सकता है.

यह भी पढ़ें:- मेट्रो स्‍टेशनों पर ऐसा क्‍या लिखा मिला? दिल्‍ली की राजनीति में आ गया भूचाल, AAP बोलीं- ये CM को मारने की साजिश

नेतनयाहू को वारंट जारी करने के क्‍या है मायने…
वारंट मांगने के निर्णय का तुरंत मतलब यह नहीं है कि व्यक्ति दोषी है, बल्कि यह प्रक्रिया का पहला चरण है जिससे लंबी सुनवाई हो सकती है. यदि ICC को अपराधों के पर्याप्त सबूत मिलते हैं, तो वह संदिग्ध को स्वेच्छा से उपस्थित होने के लिए बुला सकते हैं. कोर्ट अरेस्‍ट वारंट भी जारी कर सकती है. हालांकि आरोपी को कोर्ट में पेश करने के लिए आईसीसी को सदस्य देशों पर भरोसा करना होगा. अगर संदिग्ध अदालत के सामने पेश होता है, तो प्री-ट्रायल होती है, जिसमें ICC यह तय करती है कि मामले की सुनवाई के लिए पर्याप्त सबूत हैं या नहीं. फिर तीन आईसीसी न्यायाधीशों के समक्ष मुकदमा चलता है, जिसमें अभियोजन पक्ष को “उचित संदेह से परे” साबित करना होगा कि व्यक्ति अपराधों का दोषी है. रूस के राष्‍ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ इसी अदालत ने अरेस्‍ट वारंट जारी किया था.

इजरायली PM नेतन्‍याहू और हमास चीफ को वारंट भेजने वाले करीम खान को जानते हैं? पाक‍िस्‍तान से है कनेक्‍शन

पाकिस्‍तान से क्‍या है कनेक्‍शन?
मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि आखिर यह करीम खान कौन हैं, जिनकी याचिका पर इजरायल जैसे बड़े देश के पीएम पर एक्‍शन हो सकता है. आइये हम आपको इसके बारे में बताते हैं. करीम संयुक्त राष्ट्र के सहायक महासचिव रह चुके हैं. उन्होंने 2018 से 2021 के बीच इराक ISIL द्वारा किए गए अपराधों के लिए जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र जांच दल के पहले विशेष सलाहकार और प्रमुख के रूप में काम किया. उनके पास इंटरनेशनल क्रिमिनल लॉ और ह्यूमनराइट लॉयर के रूप में 30 से अधिक सालों तक काम करने का अनुभव है. करीम खान का संबंध पाकिस्‍तान से है. उनके पिता एक स्किन स्‍पेशलिस्‍ट हैं, जिनका जन्‍म पाकिस्तान के मर्दन में हुआ था. उनकी मां एक नर्स हैं जो ब्रिटेन की निवासी हैं. वो अहमदिया मुस्लिम समुदाय से आते हैं.

Tags: Benjamin netanyahu, Hamas, International news, Israel News, Pakistan news



Source link

x