इजरायल की नरमी से ठंडा पड़ा कच्चा तेल, जारी हुए पेट्रोल-डीजल के नए रेट, जानिए कहां घटी-बढ़ी कीमतें


Petrol Diesel Prices: ईरान और इजरायल के बीच युद्ध की आशंका गहराने से कच्चे तेल की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही थी. इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड का प्राइस 80 डॉलर प्रति बैरल के पास पहुंच गया था, लेकिन इजरायल की ओर से अब तक ऐसी कोई कार्रवाई नहीं हुई है जिससे तनाव बढ़े. ऐसे में क्रूड की कीमतों में हल्की नरमी आई है. हालांकि, कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और मंदी का अब तक पेट्रोल-डीजल के दाम पर कोई असर नहीं पड़ा है. सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम सुबह 6 बजे अपडेट कर दिए हैं.

चार महानगरों में से सिर्फ चेन्नई में पेट्रोल की कीमतें बढ़ी हैं. वहीं, असम, बिहार, छत्तीसगढ़ और गोवा समेत कुछ राज्यों में भी कीमतें बढ़ी हैं, जबकि कर्नाटक, केरल और एमपी समेत अन्य प्रदेशों में पेट्रोल-डीजल के दाम घटे हैं. आइये जानते हैं अन्य प्रमुख शहरों में क्या हैं दाम

ये भी पढ़ें – दशहरा, दिवाली और छठ पूजा के लिए स्‍पेशल ट्रेनें इन राज्‍यों को चलेंगी,लिस्‍ट में देखें अपना शहर और शुरू कर दें पैकिंग

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.85 रुपये और डीजल 92.44 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए रेट

– गौतमबुद्ध नगर में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– गाजियाबाद में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.75 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपये और डीजल 87.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– जयपुर में पेट्रोल 104.88 रुपये और डीजल 90.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट

हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

Tags: Business news, Petrol diesel prices, Petrol New Rate



Source link

x