इजरायल पर हमले को लेकर हूतियों ने ईरान को दी बधाई, यमन की अमेरिका को आग से ना खेलने की चेतावनी


सना. ईरान ने मंगलवार को तेल अवीव पर करीब 150 बैलिस्टिक मिसाइल दागे, जिसमें से कईयों को इजरायल ने आसमान में ही मार गिराया. हमले से नुकसान का पता अभी तक नहीं चल सका है, लेकिन 1 अक्टूबर की रात में हुए इस हमले ने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. अमेरिका और इजरायल ने जहां ईरान को चेतावनी दी है, वहीं हूती विद्रोहियों ने ईरान के मिसाइल हमले की तारीफ की है.

यमन में सर्वोच्च राजनीतिक परिषद के अध्यक्ष फील्ड मार्शल महदी अल-मशत ने दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों के साथ इजरायल पर ईरान के उस हमले की तारीफ की जिसमें यह दावा किया गया है कि ज़ायोनी आर्मी और डिफेंस से जुड़े अहम हिस्सों को नष्ट कर दिया गया. यमनी समाचार एजेंसी (सबा) को दिए गए एक बयान में, राष्ट्रपति ने इस ऑपरेशन को आत्मरक्षा के लिए सही करार दिया. उन्होंने कहा, “हम इजरायली दुश्मन के जवाब में ईरान के साथ खड़े हैं और हम कन्फर्म करते हैं कि उसे खुद का बचाव करने का पूरा अधिकार है.”





Source link

x