इजरायल- लेबनान जंग: हसन नसरल्लाह के बाद सकते में ईरान, रिवोल्यूशनरी गार्ड कैसे करते हैं आयतुल्लाह खामनेई की सिक्योरिटी


तेहरान. इजरायल ने लेबनान पर अपने एफ-35 फाइटर जेट से टनों बारूद गिरा करके हिजबुल्लाह के सरगना हसन नसरल्लाह को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद से ईरान में दहशत का माहौल है. उसके सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामनेई किसी गुप्त जगह पर जाकर छुप गए हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रिवोल्यूशनरी गार्ड भी अब इस बात को लेकर भरोसे में नहीं हैं कि वह कितने दिनों तक इजरायल के निशाने से खामनेई को बचा पाएंगे. क्योंकि इजरायल ने हाल ही में लगातार ऐसे टारगेटेड अटैक किए हैं, जिनसे पूरी दुनिया हैरान रह गई है.

सबसे बड़ा सवाल ये है कि आखिर रिवोल्यूशनरी गार्ड का इतना बड़ा तामझाम किस तरह काम करता है कि वो इजरायल के हमले से हमास के चीफ इस्माइल हनिया को भी नहीं बचा सका. जबकि हनिया बहुत भरोसे के साथ तेहरान में पहुंचे थे. अब अगर ईरान अपनी राजधानी में अपने सबसे महत्वपूर्ण मेहमान की हिफाजत नहीं कर सका तो इस बात कि क्या गारंटी है कि अयातुल्ला अली खामनेई किसी पब्लिक प्रोग्राम के दौरान निशाना नहीं बनाए जा सकते हैं.

रिवोल्यूशनरी गार्ड
ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कोर (IRGC) की स्थापना 44 साल पहले देश की इस्लामी व्यवस्था की रक्षा करने और नियमित सेना को जवाब देने के लिए की गई थी. तब से यह ईरान में एक प्रमुख सैन्य, राजनीतिक और आर्थिक शक्ति बन गई है. जिसके सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और कई अन्य वरिष्ठ हस्तियों के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. अनुमान है कि रिवोल्यूशनरी गार्ड में 190,000 से अधिक सक्रिय कर्मी हैं, इसकी अपनी थल सेना, नौसेना और वायु सेना है, और यह ईरान के सामरिक हथियारों की देखरेख करती है. साथ ही ये बड़े नेताओं की सुरक्षा भी करती है.

नसरल्लाह पर काल बनकर टूटा 5th जेन F-35, आंखें क्या रडार भी नहीं पकड़ पाते इसकी चाल, राफेल से कितना ताकतवर?

विदेशी शाखा कुद्स फोर्स भी एक्टिव
ईरान का रिवोल्यूशनरी गार्ड अर्धसैनिक बासिज प्रतिरोध बल को भी कंट्रोल करता है. जिसने घरेलू असंतोष को दबाने में मदद की है. रिवोल्यूशनरी गार्ड अपने संदिग्ध विदेशी संचालन शाखा, कुद्स फोर्स के जरिये सहयोगी सरकारों और हथियारबंद समूहों को धन, हथियार, प्रौद्योगिकी, प्रशिक्षण और सलाह दे करके मध्य पूर्व में अन्य जगहों पर असर डालता है.

Tags: Ayatollah Ali Khamenei, Iran news, Israel, Israel air strikes



Source link

x