इतनी जल्दी गर्मी आने की खुशफहमी मत पालें, अभी और सताएगी जाड़ा, UP सहित 6 राज्यों में बारिश बढ़ाएगी ठिठुरन
Last Updated:
Aaj Ka Mausam: उत्तर-प्रदेश से लेकर राजस्थान तक जम्मू-कश्मीर से लेकर हरियाणा तक उत्तर भारत के हर हिस्से में ठंड का प्रकोप आगे भी देखने को मिलेगा. मौसम के मिजाज में कुछ बदलाव देखने को जरूर मिला है लेकिन मौ…और पढ़ें
हाइलाइट्स
- उत्तर भारत में अभी और ठंड पड़ेगी.
- दिल्ली-एनसीआर समेत 6 राज्यों में बारिश संभव.
- पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ेगी.
नई दिल्ली. उत्तर भारत में पिछले दो दिनों से तेज धूप निकल रही है, जिसके कारण ठंड के सितम से लोगों को काफी हद तक राहत मिली है. हालांकि जो लोग यह सोच रहे हैं कि जाड़ा जाने वाला है तो यह यह खुशफहमी पालना बंद कर दें. मौसम विभाग ने यह साफ कर दिया है कि जनवरी के महीने में कम से कम अभी एक सप्ताह तो ऐसा नहीं होने वाला है. दिल्ली-एनसीआर सहित पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा, राजस्था और जम्मू-कश्मीर में बुधवार से बारिश की संभावना है. बारिश एक बार फिर कड़ाके की ठंड लाने वाली है.
रविवार को दिल्ली-एनसीआर का अधिकतम तापमान 20 डिग्री था. यह साल 2020 के बाद से जनवरी के महीने का सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान दर्ज किया गया. ऐसे में यह महसूस किया जाने लगा कि ठंड को टाटा-बायबाय करने का वक्त आ गया है लेकिन यह सच नहीं है. उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टन डिस्टर्बेंस बनी हुई है. भूमध्य सागर की तरफ से चल रही हवाएं भारत में 22 और 23 जनवरी को बारिश लेकर आएंगी. यही हवाएं जम्मू-कश्मीर सहित हिमालच प्रदेश और उत्तराखंड की वादियों में बर्फबारी का कारण भी बन सकती हैं.
मौसम विभाग का कहना है कि इस विक्षोभ के कारण जहां पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी. वहीं, पंजाब, हरियाणा राजस्थान सहित दिल्ली-एनसीआर और अन्य राज्यों में जाड़ा बच्चे और बुजुर्गों के लिए काफी परेशानी लेकर आ सकता है. पंजाब के शहर लुधियाना और पटियाला में जहां न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे गिर सकता है. वहीं, राजधानी में यह करीब 9 डिग्री रहने की संभावना है. गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम, सोनीपत और बहादुरगढ़ में भी ठंड की स्थिति दिल्ली जैसी ही बनी रहेगी.
January 21, 2025, 07:10 IST