इथियोपिया में भीषण सड़क हादसा, 66 लोगों की चली गई जान 



s625qv4o accident generic इथियोपिया में भीषण सड़क हादसा, 66 लोगों की चली गई जान 

दक्षिणी इथियोपिया में एक सड़क दुर्घटना में 60 से अधिक लोगों की मौत हो गई. स्‍थानीय स्‍वास्‍थ्‍य प्राधिकरण ने यह जानकारी दी है. यह दुर्घटना राजधानी अदीस अबाबा से करीब 300 किलोमीटर दूर सिदामा राज्‍य में हुई.  सिदामा रीजनल हेल्‍थ ब्‍यूरो ने फेसबुक पर घटना को लेकर ज्‍यादा जानकारी नहीं दी है. हालांकि उन्‍होंने बताया है कि यह एक कार दुर्घटना थी, जिसमें 66 लोगों की मौत हो गई. साथ ही इस दुर्घटना के बाद कुछ लोग घायल भी बताए जा रहे हैं.   

ब्यूरो के अनुसार, यह घटना बोना ज़ुरिया वोरेडा में गेलाना ब्रिज के पूर्वी क्षेत्र में हुई. साथ ही कहा कि चार घायल यात्रियों का बोना जनरल अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

दुर्घटनास्‍थल पर दिखी लोगों की भीड़ 

हेल्‍थ ब्यूरो द्वारा साझा फोटोज में एक गाड़ी के आसपास बड़ी संख्‍या में लोग नजर आ रहे हैं, जो आंशिक रूप से पानी में डूबी हुई है  और कई लोग उसे पानी से निकालने में मदद करने का प्रयास कर रहे हैं. 

तिरपाल से ढके और जमीन पर पड़े थे शव 

ब्यूरो द्वारा साझा अन्य तस्वीरों में नीले तिरपाल से ढके कुछ शव जमीन पर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. ब्यूरो ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की हैं. साथ ही इस दुर्घटन को लेकर के कहा कि वह बाद में इस संबंध में अधिक जानकारी साझा करेगा. 

इथियोपिया में आम हैं सड़क दुर्घटनाएं 

अफ्रीका के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश इथियोपिया में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं, जहां पर सड़कों का रखरखाव ज्‍यादातर बेहद खराब है. 
 




Source link

x