इनकम की तगड़ी गारंटी है आम की बागवानी, बस इन तरीकों का करें इस्तेमाल



HYP 4880073 cropped 27122024 202619 videoshot 20241222 213425 2 इनकम की तगड़ी गारंटी है आम की बागवानी, बस इन तरीकों का करें इस्तेमाल

जहानाबाद: आम सभी फलों का राजा होता है. इसे यूं ही नहीं राजा कहते हैं, इसकी खेती में भी किसानों के लिए कमाई का सुनहरा अवसर छुपा हुआ है. हालांकि, इसकी खेती करने के लिए कुछ चीजों पर आपको ध्यान देने की जरूरत होती है. जैसे, पौधारोपण के समय आपको क्या करना चाहिए, किन कीटों से बचाना है, कितनी बार सिंचाई करनी है. इन सारी बातों पर अगर आप ध्यान नहीं देंगे, तो आपको सही से मुनाफा नहीं हो पाएगा और आप दो चार साल इसे करने के बाद छोड़ देंगे. ऐसे में आज हम इसकी खेती कैसे की जाती है, उस पर हम आज बात करने वाले हैं. इसके लिए लोकल 18 की टीम ने कृषि विज्ञान केंद्र गंधार के एक्सपर्ट डॉक्टर वाजिद हसन से बात की.

एक्सपर्ट के मुताबिक, आम कैश क्रॉप है. यदि आप सामूहिक रूप से इसकी खेती करते हैं, तो आप इससे करोड़ों में कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको पहले अच्छे से तैयारी करनी होगी. साथ ही, उन्नत ट्रेनिंग लेनी होगी, इस ट्रेनिंग से आपको पौधों की हर एक जानकारी हो जाएगी और आप आसानी से  इनकी देखभाल कर पाएंगे. एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर किसान आम की खेती करने जा रहे हैं, तो दो तीन हेक्टेयर एक साथ हों तो उसमें आसानी से खेती से संबंधित सारा काम किसान कर सकते हैं, क्योंकि छोटे- छोटे बगीचे होने पर एक साथ सारा कार्यक्रम कर पाना मुश्किल होता है. मशीन नहीं आ पाएगा, आएगा तो जल्दी चला जाएगा ऐसे में यह कार्य कर पाना मुश्किल भरा होता है.

आम की खेती में होगी तगड़ी कमाई अगर करें ये काम

एक्सपर्ट के अनुसार, अगर 2 हेक्टेयर में आम का बगीचा लगा हुआ हो, तो इसमें एक करोड़ रुपए तक की ठेकेदारी जाती है. ये सब आम एक्सपोर्ट तक होते हैं. एक ठेकेदार 5 साल तक के लिए उस आम के बगीचे को ले लेता है और उसे देख-रेख भी करता है. इससे तगड़ी कमाई भी होती है. आम की खेती वास्तव में कैश क्रॉप है, लेकिन अगर इसे बड़े पैमाने पर करते हैं तभी तगड़ी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए सामूहिक खेती भी लोग कर सकते हैं, जैसे 2 हेक्टेयर और 5 हेक्टर में एक साथ आम का बगीचा लगा लें. उस स्थिति में किसी भी काम को करना आसान हो जाता है. खर्च भी दोगुना नहीं करना पड़ेगा. छोटा बगीचा रहने पर आपको हर छोटे काम के लिए अलग-अलग चीजों की व्यवस्था करनी पड़ेगी.

खेती से पहले इन बातों का ज्ञान जरूरी 

उन्होंने बताया कि आम का बगीचा लगाने के लिए सरकार भी मदद करती है. इसके लिए कई योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे लोगों को सहायता राशि मिल सके और वो आसानी से खेती कर सकें. सबसे जरूरी बात यह है कि  अगर आप आम की खेती करने जा रहे हैं, तो ट्रेनिंग जरूर लें, ताकि आपको हर एक पहलू की जानकारी हो. आम की रोपाई के लिए 1 मीटर गहरा, 1 मीटर लंबा और 1 मीटर चौड़ा गड्ढा होना चाहिए. इसे अप्रैल मई के महीने में लगाना होता है. खुदाई के दौरान भी कई सारी प्रक्रियाएं की जाती हैं, इसे भी करना जरूरी होता है. ऐसा करने से पौधों को 3 साल का खाना एक बार में मिल जाता है. इससे बार-बार खर्च करने की जरूरत नहीं होती है.



Source link

x